ख़ामोश अल्फाज़   (सौम्या...✍🏻)
107 Followers · 57 Following

Joined 8 January 2024


Joined 8 January 2024

सीखने को बहुत मिलता उन बंद किताबी पन्नों से
जो हमारी ज़िंदगी के अहम प्रेरणास्त्रोत रहते हैं...

-



परछाई से मुंह मोड़कर जाना
कि अंधेरा कितना ज्यादा हैं

-



अपने ही श्रम से श्रमिक एक संघर्ष को साथ लेकर चलता
जानें कितने हालत बीते वो यूं सफ़र में रोज़ खुदसे लड़ता

-



आदतों में ये आदतें इतनी शुमार रहती कि कभी कभी
आदत पड़ने के बाद पता चलता आदत हमे लग चुकी

-



सदाएं बहती रहती हैं एक हिफाज़त में
संभाल कर रखना ऐसी भी दुआओं को

-



दिशाएं बदलती जरूर हैं पर एक पथिक
अपने राहों की मंज़िल खुद बनाता हैं

-



एक सच्चा प्रेम कभी अपने प्रेम की तलाश में न रहता
वो जानता हैं वो जिससे भी प्रेम करेगा प्रेम सा अटूट होगा

-



जो विचार भावों से बंधे हो
वो सदा ह्रदय से निकलते हैं

-



हद से ज्यादा कि गई परवाह में
व्यक्ति खु़द को भी भुला देता हैं

-



एक स्त्री अपने आप को
कितना बचाकर रखे कि
कोई उसपर सवाल न उठा सके

-


Fetching ख़ामोश अल्फाज़ Quotes