keval singathiya   (Keval singathiya)
69 Followers · 71 Following

Joined 20 September 2019


Joined 20 September 2019
17 MAR 2020 AT 17:08

तुम कब तक दूसरों की कामयाबियों से जलोगे!

ज़रा तुम अपनी मेहनत का गुरूर दिखाओ!

कब तक तुम यू दूसरों के टुकड़ों पे पलोगे!

@keval_singathiya ♥️

-


12 MAR 2020 AT 15:21

तुम कितना दूर हो मुझसे
ये जानना भी नहीं चाहती हो तुम खुदसे l
कैसी है ये मुझसे यारी तुम्हारी l
तुम तो समझते भी नहीं हो बेबसी हमारी l

शायद कुछ फीका सा है इस रिश्ते मे ये रोल मेरा l
लोग कहते है बहुत तीखा सा है ये बोल तुम्हारा l

बेरुखी सी कल्पना के साथ साथ कुछ धुंधले स्वपन हो l
कभी कभी लगता है तुम मेरे अपने ही हो l

कुछ टूटे टूटे ख्वाबों से पूछते है लोग l कैसे तुम्हारे ये नाते है l
अब दूर इन दूरीयो को करे l
क्यू हम अब दुनिया से डरे l
चलो अब कुछ मुलाक़ातों से अपने रिश्ते को और बेहतर बनाए l
कुछ रिश्ते नाते ऐसे भी होते है ये सबको बताये l

@keval_singathiya 💞




-


6 MAR 2020 AT 0:16

तेरी मुस्कराहट का कायल हू मैं l

बिन चोट खाये भी घायल हू मैं l

इस इश्क़ के हर जुर्म की सज़ा भी मालूम है मुझे l

मैं तो जुर्म - ए - इश्क़ वो करूंगा l

जिसमें मेरे साथ उम्रकैद - ए - इश्क़ हो तुझे l

@keval_singathiya 😍

-


3 MAR 2020 AT 16:47

फर्क़ बस इतना ही था l

जब सबसे अपने बारे मे लिखने के लिए कहा गया l

तो लोगों ने अपनी खूबसूरती, हँसी के बारे मे लिखा l

एक मेरी ही कलम ने मेरी बेबसी, मेरी खामोशी के बारे मे लिखा l

@kv 🙄

-


25 FEB 2020 AT 10:13

वक़्त इम्तिहान लेगा l सारी जिंदगी
कभी हार तो कभी जीत होगी l
रास्ते बहुत दिखाएगा l
ये तुम्हें अपने मक़सद से गिराने के बहुत तरीके अपनाएगा l

कुछ पुरानी ख्वाहिशों को दफन करना पड़ेगा l
कुछ मुश्किलों से लड़ना पड़ेगा l
फिर भी मंज़िल मिले l इसका भरोसा नहीं l
ये तो वो खाना है l जो खाना भी है l
जिसे किसी ने परोसा भी नहीं l

वक़्त कब बदल जाता है l इसका कोई अंदाजा नहीं l
तुम आँधी का सोचोगे! ये तूफान लाएगा l
जो समझते है खुद को वक़्त से बड़ा l
उनको भी एक दिन ये अपने साथ उड़ा ले जाएगा l

तुम तकदीर के किस्सों पे विश्वास ना करना l
तुम तो बस खुद की मेहनत का हर्जाना भरना l
🔥 🔥
@kv

















-


20 FEB 2020 AT 12:45

लोग पूछते है मुझसे....

क्या हुआ था l उनसे तुम्हें नफ़रत कैसे हो गई l


सच्चे प्यार को उसने पैसों से तोला l
तब मैंने उसे i hate you बोला l

बात ना जात पे थी l ना पात पे थी l
जो मेरी नहीं थी l बात की उसने उस औकात की थी l

@🔥🔥🔥🔥🔥

-


20 FEB 2020 AT 10:37

Tujhe teri tarif pasnd nhi hai....
Meri kalam tujhe he likhna chahti hai....
Kuch likh ke mita deta hu....
Kuch likha suna deta hu...

Maine suna hai..
mohbhat har kisi ko rula deti hai ....
Par teri cute si smile mujhe bhi hnsa deti hai....

Tumhra sapna bhut bda hai......
Time mujhe fir bhi deti ho...
Pgl tum pura din kitabo sang rheti ho..
Aree kv dhyan lgane do fir tum yeh kheti ho....

Fir mera muskura ke jana.....
Haaye meri kalam ko tumhara yaad aa jana..

Gujarish hai tum door mat hona....
Haa wo alag baat hai majboor hona...
@kv (keval singathiya) 🙃








-


18 FEB 2020 AT 21:21



खामोश सी मोहब्बत का ऐसा नशा है अब मुझ पे l
पी लेगा कोई एक बोतल शराब तब भी नहीं होगा ऐसा नशा उस पे l 💞

मैंने दिल से नशा किया है l लोग पैसों से करते है l
मैंने दिल से प्यार किया है l लोग शक़्ल सूरत पे मरते हैl💞

हाँ थोड़ा सा डरता हू l पर प्यार भी तो बहुत करता हू l
एक दिन बता दूँगा उसे l इस मोहब्बत को जता दूँगा l💞

पता है l
मुकम्मल तो कहाँ होती है l मोहब्बत इस जहां मे l
ना भी बोलेगी तो मैं उसे गले से लगा लूँगा l 💞

@kv 😍 ( keval singathiya)





-


15 FEB 2020 AT 17:23

खामोश था मैं कुछ दिन l

लिखने का मन किया तो मैं लौट आया l

गुलाबो के उस बगीचें की खुशबु से खुद को कितना दिन दूर रखता l

आखिर खुद के शब्दों का ही गला मैं घोट आया l

लिखने का मन किया तो मैं लौट आया l

@kv 💞






-


11 FEB 2020 AT 9:01

इश्क़ की कहानी आज कुछ पन्नों मे ही सिमट गई l
उसका नाम जैसे ही लिखा l
उसकी यादें मुझसे लिपट गई l

वो रातों को जागना l
वो ऑनलाइन बातों मे प्यार माँगना l
आज पता लगा सब व्यर्थ था l
मुझे तो अब समझ आया इश्क़ का क्या अर्थ था l

अब तो ये पूछना चाहता हू l इश्क़ मे कौन कितना कमा गया l
मेरी आँखों मे तो आँसुओं का समुन्द्र समा गया l

बस अब किसी से इश्क़ नहीं जताएंगे l
इश्क़ हुआ भी तो इश्क़ को एक पासे रख
एक अच्छी दोस्ती ही निभाएंगे l

@caption_king_kv 😍😉





-


Fetching keval singathiya Quotes