हम उस दौर से गुजरे हैं,
जब पढाई करते वक्त रोशनी की कमी रहती थी,
अब हम इस रोशनी के दौर में हैं,
जहाँ उस रोशनी की जगह मोबाईल और लॅपटॉप ने ली...
-
असलियत को परखणे के लिये कोई आयना नहीं बना,
जो दो खुली आंखो ने देखा, उसी को सच समझ बैठे,
व्यस्त इतने हुए सब, परखणा ही भूल गये,
कुछ मिनट का चित्रवर्णन ही जैसे सच बना...-
Thousands of supporters are enough for leaders.
Hundred new ways are enough for strugglers.
And one hope is enough for winners.-
बातचीत जरुरी नहीं इन्हे,
थोडे प्यार की जरूरत होती हैं,
ये सब भाव जान लेते हैं,
बिना कुछ कहें,
किसी अकेले का सहारा बनकर या किसी का रक्षक,
प्यार की किमत प्यार से चुकाते हैं ये...
-
Living art and dreaming in life is not so easy. Sacrifice is required for both...
-
शुक्रिया उस किताब का जीसने मुझे पढणा सिखाया,
शुक्रिया उस कलम का जीसने मुझे लिखना सिखाया,
शुक्रिया ऊस इंटरनेट का जीसने मुझे एक जगह से सारी दुनिया से मिलाया,
और शुक्रिया हर टिचर का जीसने मुझे इन सभी से मिलाया...-
Dreams look so beautiful in the dark night and silence with open eyes...
-
प्रसन्नता को पूर्ण करना कोई सिखे आपसे ,
बचपन से आजतक देखता आया हूं,
सिर्फ इंसान नहीं,
निसर्ग भी तृप्त होता हैं "गणपती बाप्पा" आपके आने से...-
Is it necessary to express love every time ?
( Story in caption )-