Keshri Singh  
8 Followers · 3 Following

Joined 7 June 2019


Joined 7 June 2019
10 AUG 2023 AT 18:43

"हर नजर में मुमकिन नहीं है बेगुनाह रहना..
वादा ये करें कि खुद की नजर में बेदाग रहें ।"

-


6 JUL 2023 AT 9:24

मौन गढ़ता नहीं हूँ
ओढ़ता भी नहीं हूँ
....
वक़्त पहना देता है
कवच के तौर पर
....
संघर्ष रहित सुचारू
जीवन जीने के लिेए
....
मौन उम्र जनित है
समय का गणित है !
#यदाकदा

-


13 MAY 2023 AT 17:41

ज़िंदा रहना है तो हालात से डरना कैसा
जंग लाज़िम हो तो लश्कर नहीं देखे जाते

-


26 MAR 2022 AT 9:19

जो क्षेत्र आपने चुना है बस उसी में उत्कृष्टता प्राप्त कीजिये। यहाँ वहाँ मत भागिये अन्यथा कुछ हाथ न आवेगा। जो कुछ चुनिये, उसमें हर प्रकार अपने आपको ऐसा पटु और कार्यदक्ष बना लीजिये कि कोई कमजोरी शेष न रह जावे।
राधे राधे 🙏

-


12 FEB 2022 AT 20:57

जब कांच उठाना पड़ जाये
तुम हाथ हमारा ले जाना
जब समझो कोई साथ नहीं
तुम साथ हमारा ले जाना…
जब देखो के तुम तन्हा हो
और रास्ते हो दुशवार बहुत
तुम हम को अपना कह देना
बेबाक सहारा ले जाना…
जो बाजी भी तुम जीतोगी
जो मंजिल भी तुम पाओगी
हम पास तुम्हारे हो ना हो
एहसास हमारा ले जाना…
जब याद तुम्हारी आयेगी
तुम पास हमारे आ जाना
एक मुस्कुराहट तुम दे जाना
तुम जान हमारी ले जाना….
जब कांच उठाना पड़ जाये
तुम हाथ हमारा ले जाना।

-


23 JAN 2022 AT 10:53

जहां अंहकार की धुंध होती है ,
वहां ज्ञान का जहाज ,
नहीं उतर पाता ...!

एक गलती आपका अनुभव
बढ़ा देती है और अनुभव
आपकी गलतियां कम कर देता है

ज़िन्दगी में अगर कोई सबसे...
सही रास्ता दिखाने वाला दोस्त
है तो वो है
अनुभव….

-


18 DEC 2021 AT 11:11

T1/6
शब्दों
का
भी
अपना
एक 🌐 संसार होता है
🙏🙏🙏
शब्दों को
सम्मान दें.

-


18 DEC 2021 AT 11:10

T1/5
शब्द अनमोल हैं
ज़ुबाँ से निकले बोल हैं
शब्दों में धार होती है
शब्दों की महिमा अपार होती है
शब्दों का विशाल भंडार होता है

और
... सच तो यह है कि

-


18 DEC 2021 AT 11:07

T1/1
शब्द बनते हैं,
शब्द संवरते हैं,
शब्द सुधरते हैं,
शब्द निखरते हैं,
शब्द हंसाते हैं,
शब्द मनाते हैं,
शब्द रुलाते हैं,
शब्द मुस्कुराते हैं,
शब्द खिलखिलाते हैं,
शब्द गुदगुदाते हैं,
शब्द मुखर हो जाते हैं
शब्द प्रखर हो जाते हैं
शब्द मधुर हो जाते हैं
... इतना होने के बाद भी

-


18 DEC 2021 AT 11:05

T1/3
शब्द कभी मरते नहीं
शब्द कभी थकते नहीं
शब्द कभी रुकते नहीं
शब्द कभी चुकते नहीं

... अतएव

-


Fetching Keshri Singh Quotes