Keshav Shyamesh   (•केशव•)
278 Followers · 47 Following

जब दिल भर जाए तो भड़ास कलम उतार देती है।
Joined 9 January 2019


जब दिल भर जाए तो भड़ास कलम उतार देती है।
Joined 9 January 2019
10 JAN 2022 AT 17:47

I Want All The Tears Back That I Cried

-


28 DEC 2021 AT 18:31

कभी हमने भी किसी को बड़े अदब से अपनाया था,
अभी हमे भी उसी ने जीते जी मरना सिखाया है ।

-


4 DEC 2021 AT 0:50

प्यार मेरा इतना कमजोर था यारा,
कि छोर दिया तुमने यूँ बेसहारा ।

-


29 NOV 2021 AT 0:36

Before/after you

पहले खुद को मैं तुम्हारे साथ देखता था,
अब भी देखता हुँ खुद को,तुम्हारे बाद...

-


20 NOV 2021 AT 13:04

Old school 😂😂

-


19 NOV 2021 AT 11:37

कुछ दिनों में,
बहुत कुछ देखा।

बदले हुए लोग देखा,
प्रेम-वियोग देखा।
माँ का प्यार देखा,
बदला सा एक यार देखा।
हृदय की गुहार देखा,
लक्ष्य की ललकार देखा।
वर्षों से जो मुझसे खिला,
विपरीत उसी का व्यवहार देखा।

कुछ दिनों में,
बहुत कुछ देखा।

हँसकर व्यतीत हुए थे दो पल,
रोकर भी चार बिता।
छुटे तुम या छोर दिए,
ये भी एक सवाल छूटा।
बंजर भू सा फट गया हो,
बड़े से भ्रम का पहाड़ टूटा।
संरचना के तत्पर मन को,
खोल दिये कई द्वार देखा।

कुछ दिनों मैं,
मैंने बहुत कुछ देखा।

-


17 NOV 2021 AT 12:12

जब बहुत ज्यादा खुश होता हुँ...तुम्हें ढूंढता हुँ... खुशी बाटने के लिए,
जब बहुत दुःखी हो जाता हुँ...तुम्हें ढूँढता हुँ...ताकी तुम मुझे संभाल लो
मेरा ढाढ़स बांधो
जब कुछ नही होता तुम्हें ढूंढ़ता हुँ
जब बहोत कुछ होता तब भी तुम्हारा ख्याल रहता है
गर देखो तो हर हिस्से में तुम होते हो


सब होता है,पर तनिक भी याद नही रहता तुम हो ही नहीं अब

When I am an too happy I want you to be part of,
When I am unfound I want you to calm me down,
When nothing is happening I am with you,
When may things are gaining I again start finding you,
If you see then Every part of mine is full of yours



Everything is not fine and I just realized, you are not with me now.

-


6 NOV 2021 AT 21:53

जायज़ है
घुटन, यह
उदासी,
यह एकाकीपन
तुम्हारा
ख़ुद की
कहानी से
बिछड़े हुए
एक किरदार हो तुम

-


30 OCT 2021 AT 15:44

You can't be beautiful/smart with a heavy heart.

-


20 OCT 2021 AT 22:01

Time will tell you who really cares.

-


Fetching Keshav Shyamesh Quotes