I Want All The Tears Back That I Cried
-
कभी हमने भी किसी को बड़े अदब से अपनाया था,
अभी हमे भी उसी ने जीते जी मरना सिखाया है ।-
Before/after you
पहले खुद को मैं तुम्हारे साथ देखता था,
अब भी देखता हुँ खुद को,तुम्हारे बाद...-
कुछ दिनों में,
बहुत कुछ देखा।
बदले हुए लोग देखा,
प्रेम-वियोग देखा।
माँ का प्यार देखा,
बदला सा एक यार देखा।
हृदय की गुहार देखा,
लक्ष्य की ललकार देखा।
वर्षों से जो मुझसे खिला,
विपरीत उसी का व्यवहार देखा।
कुछ दिनों में,
बहुत कुछ देखा।
हँसकर व्यतीत हुए थे दो पल,
रोकर भी चार बिता।
छुटे तुम या छोर दिए,
ये भी एक सवाल छूटा।
बंजर भू सा फट गया हो,
बड़े से भ्रम का पहाड़ टूटा।
संरचना के तत्पर मन को,
खोल दिये कई द्वार देखा।
कुछ दिनों मैं,
मैंने बहुत कुछ देखा।-
जब बहुत ज्यादा खुश होता हुँ...तुम्हें ढूंढता हुँ... खुशी बाटने के लिए,
जब बहुत दुःखी हो जाता हुँ...तुम्हें ढूँढता हुँ...ताकी तुम मुझे संभाल लो
मेरा ढाढ़स बांधो
जब कुछ नही होता तुम्हें ढूंढ़ता हुँ
जब बहोत कुछ होता तब भी तुम्हारा ख्याल रहता है
गर देखो तो हर हिस्से में तुम होते हो
सब होता है,पर तनिक भी याद नही रहता तुम हो ही नहीं अब
When I am an too happy I want you to be part of,
When I am unfound I want you to calm me down,
When nothing is happening I am with you,
When may things are gaining I again start finding you,
If you see then Every part of mine is full of yours
Everything is not fine and I just realized, you are not with me now.-
जायज़ है
घुटन, यह
उदासी,
यह एकाकीपन
तुम्हारा
ख़ुद की
कहानी से
बिछड़े हुए
एक किरदार हो तुम-