हासिल तू मुझे पहले भी नही था,
खोया मैंने तुझे आज भी नही है....-
Keshav Sen
((Make) Keshav Sen)
95 Followers · 29 Following
Joined 20 May 2017
3 MAY 2023 AT 17:47
चाँद के पास जाने वाले तारे अक़्सर टूट जाते है,
"केशव"
मौक़ापरस्त दुनिया हैं लोग रूठ ही जाते हैं..-
7 SEP 2021 AT 0:38
अब और किस तरह निचोड़ा जाएं 'केशव' गैर को,
बिन रूह , जिस्म टंगा हो जैसे पेड़ को...-
2 MAY 2021 AT 1:44
आँसू तमाम
शहरों की आँखों में है मगर,
हक़ीम बता रहे है कि
सब ठीक - ठाक है..-
18 APR 2021 AT 23:06
मुलाकातों के वो सारे पन्ने शायद भरेंगे।
अभी बस ख़ामोशियाँ सुनों, बातें फिर कभी करेंगे।।-
31 DEC 2020 AT 23:41
अनदेखे धागों से बंधा सा उसका इश्क़,
वो साथ भी नहीं, और हम आज़ाद भी नही...✍️-
27 SEP 2020 AT 1:31
तुझसे मिलने के लिए मीलों का नही,
बस
पलकों का फ़ासला तय करना पड़ता है...-