Keshav Jha  
27 Followers · 3 Following

Joined 5 May 2017


Joined 5 May 2017
6 MAR AT 10:21

सुबह सुबह आइना देख, दिन भर समाज के लोगो को कोसना उचित नहीं,

बल्कि सच ये है कि

दुनिया भरी परी है कई गुना बेहतर लोगो से

-


8 FEB AT 21:42

पिता श्री "राम" कैसे लिखते हैं ?

4 वर्ष के अर्जुन बाबू के ये प्रश्न, श्री राघव की साक्षात पावन उपस्थिति एवम आशीर्वाद ही है ।

-


18 JUL 2023 AT 17:48

अपना पराया सबको एक जैसा समझना संत के लक्षण हैं

सच झूठ दोनो से समान रूप से व्यवहार करना दूषित इंसान के लक्षण हैं ।

सच से वंचित रह जाना, श्रापित होने के संकेत हैं

-


18 JUL 2023 AT 17:34

सच पर सदैव संशय (शक) करना, झूठ से आत्मिकता ( लगाव अपनापन ) का बोध होना ।

ये मासूम इंसान का नही बल्कि समय (कलयुग) का दोष है ।

-


7 JUL 2023 AT 19:09

Hello, Hello, Hello
Thank You, Thank You, Thank You

-


29 JUN 2023 AT 8:47

पापा मेरे अन्दर "शिवाजी" ( वीर शिवाजी महाराज ) हैं, मेरे अंदर "राजा राम" हैं। मुझसे आप प्यार से बात किया करो, मुझे प्रणाम (सम्मान) किया करो।

3 साल 10 महीने के बाल भगवान अर्जुन बाबू की ऐसी सुन्दर अलौकिक आशिर्वादित भागीरथी बाते सुन के - मेरा कान और मैं ही नही बल्कि हमारी समस्त पीढ़ी आज धन्य हो गई।

जय सियाराम, जय जय हनुमान 🙏

-


27 JUN 2023 AT 9:06

लिखित अभिव्यक्ति की इतनी शक्ति होती है कि भगवान श्री राम को अवतार लेना पड़ता है और पूज्य वाल्मीकि जी के आश्रम को ढूंढ के स्वयं वहां मिलने आना होता है ।

जय श्री राम

-


11 JUN 2023 AT 10:21

अगर O2 (ऑक्सीजन) समाप्त हो जाए तो सबकुछ ( हर पदार्थ) पूरा पृथ्वी समेत कुछ सेकंड में ही ध्वस्त हो जायेगा ।
ऑक्सिजन ने सबको बांध रखा है ।

ठीक उसी प्रकार इस कलयुग में अगर रिश्ते मजबूत करने हो तो "शिकायत" ( प्रथम पुरुष ) ऑक्सीजन की तरह काम करता है । शिकायत का अभाव आपके रिश्ते को दिनों दिन कमजोर करते जायेंगे ।

वहीं प्रथम पुरुष की "प्रशंसा" आपके रिश्ते को दीमक की तरह खाते चले जायेंगे ।

-


4 MAY 2023 AT 20:33

Q: हम क्या कर रहे हैं ?
A: अच्छी कहानियां बना रहे हैं


Q: हमे कौन बना रहा है ?
A: अच्छी कहानियां बना रहे हैं

-


27 APR 2023 AT 20:28

मेरे रावण जैसी ठहाके लगाकर जोर से हंसने वाली हँसी, प्रभु श्री रामचंद्र जी के ही एक और शानदार आशिर्वाद की अद्भुत निशानी है

-


Fetching Keshav Jha Quotes