तराशने वाले पत्थरों को भी तराश देते हैं,
नासमझ हीरे को भी पत्थर करार देते हैं।-
Success is like a pregnant woman which always brings a new responsibility with itself
-
अरे जब हम दूसरों का कुछ नहीं रखते, तो,
अपना कैसे किसी पे कुछ छोड़ दे,
अरे जब हम दूसरों का कुछ नहीं रखते, तो,
अपना कैसे किसी पे कुछ छोड़ दे,
ये जो समय तुमने हमारा इतनी शिद्दत से उजाड़ा हैं,
इसका हर्जाना लिए बिना कैसे तुम्हें छोड़ दे।-
Life lesson :
ज़रूरी नहीं है कि आपको जो चाहिए हरबार आपको मिले पर जो भी मिलेगा आपकी ज़रूरत से ज़्यादा ही मिलेगा।-
चलें तो तुम कब के गए थे,
आज तो सिर्फ़ यादें गई है,
फैसला तो पहले ही कर चुके थे,
आज तो सिर्फ़ पुष्टि हुई हैं।-
आसमाॅं तू ही बता,
हमसे क्या हुई खता,
जो तोड़ गयी वो नाता,
जोड़ गयी वो उनसे नाता,
भूल गयी वो किया जो था वादा,
अब ना किसी से उम्मीद और रखा है नाता,
खुद से प्यार करने का वादा जो हूं मैं अब निभाता।-
अब कुछ भी नहीं बचा उस मोड़ पे,
जहाॅं गयी थी तुम मुझे छोड़ के,
ख़ुदा जाने ऐसी कौन सी आफत आन पड़ी थी,
जो तूम्हें मेरे ज़ज़्बातों से खेलने की जरूरत आन पड़ी थी,
हाल-ए-दिल सिर्फ मैं ही जानता हूं,
ख़ुदा से सिर्फ तुम्हारे लिए दुआ ही मांगता हूं,
माना छोड़ गयी थी तुम मुझे प्यार और सवालों के दोराहों पर,
फिर भी जाता है मेरा हर कदम सिर्फ तुमसे ही जुड़ी राहों पर,
इंतजार कर रहा हूं आज भी तुम्हारा प्यार की खट्टी-मीठी राहों पर,
क्योंकि लिखा है नाम तुम्हारा मेरी हाथ की उलझी सी रेखाओं पर।-
शुरूआत मजबूरी में की थी,
लेकिन अब नशा सा छाने लगा हैं,
उन्हें उन्हीं के खेल में हराने में अब मज़ा सा आने लगा हैं,
सोचा नहीं था कभी की ये सब भी करूंगा
उनके लिए आगे नजाने और क्या कुछ नहीं करूंगा,
बस कसूर इतना था की उनपे विश्वास ज्यादा कर गया,
उनकी भोली सूरत को देखकर उनके मंसूबों को नज़रंदाज़ कर गया,
माना तुम जिद्दी हो पर मैं भी हार नहीं मानूंगा,
अपने सवालों के जवाब तो तुमसे लेकर ही मानूंगा-