Happy New Year
-
*मुझ पर दोस्तों का प्यार,*
*यूँ ही उधार रहने दो |*
*बड़ा हसीन है, ये कर्ज,*
*मुझे कर्ज़दार रहने दो ||*
*वो आँखें जो छलकती हैं,*
*ग़म में, ख़ुशी में, मेरे लिए |*
*उन सभी आँखों में सदा,*
*प्यार बेशुमार रहने दो ||*
*मौसम लाख बदलते रहें,*
*आएँ भले बसंत-पतझड़ |*
*मेरे यारों को जीवन भर,*
*यूँ ही सदाबहार रहने दो ||*
*महज दोस्ती नहीं ये,*
*बगिया है विश्वास की |*
*प्यार, स्नेह के फूलों से,*
*इसे गुलज़ार रहने दो ||*
*वो मस्ती, वो शरारतें,*
*न तुम भूलों, न हम भूलें |*
*उम्र बढ़ती है..खूब बढ़े,*
*जवाँ ये किरदार रहने दो*
*🌹🌹*सभी प्रिय दोस्तों को समर्पित* 🌹🌹
🙏🏻❤️🌹❤️🌹❤️🌹❤️🌹🙏🏻-
#किसान आंदोलन #
अगर ख़िलाफ़ हैं होने दो जान थोड़ी है!
ये सब धुआँ है कोई आसमान थोड़ी है!!
लगेगी आग तो आएँगे घर कई ज़द में!
यहाँ पे सिर्फ़ हमारा मकान थोड़ी है!!
मैं जानता हूँ के दुश्मन भी कम नहीं लेकिन!
हमारी तरहा हथेली पे जान थोड़ी है!!
हमारे मुँह से जो निकले वही सदाक़त है!
हमारे मुँह में तुम्हारी ज़ुबान थोड़ी है!!
जो आज साहिबे मसनद हैं कल नहीं होंगे!
किराएदार हैं ज़ाती मकान थोड़ी है!!
सभी का ख़ून है शामिल यहाँ की मिट्टी में!
किसी के बाप का हिन्दोस्तान थोड़ी है!!
#जय जवान जय किसान #-
"I have learned over the years that when one's mind is made up, this diminishes fear."
-
सबसे बड़ा तोहफा
(THE GREATEST GIFT)
1. दुनिया के सभी प्राणियों में मनुष्य शारीरिक रूप से कमजोर है। आदमी चिड़िया की तरह उड़ नहीं सकता, तेंदुआ की तरह दौड़ नहीं सकता, एलिगेटर की तरह तैर नहीं सकता और बंदर की तरह पेड़ पर चढ़ नहीं सकता। आदमी की आंख चील की तरह तेज नहीं होती न ही उसके पंजे और दांत जंगली बिल्ली की तरह मजबूत होते हैं। जिस्मानी तौर पर आदमी बेहद लाचार और असुरक्षित होता है। वह एक छोटे से कीड़े के काटने से मर सकता है लेकिन कुदरत समझदार और दयालु है। उसने इंसान को जो सबसे बड़ा तोहफा दिया है वह है "सोचने की क्षमता"।
2. "इंसान अपना माहौल खुद बना सकता है जबकि जानवरों को माहौल के मुताबिक ढलना पड़ता है। "दुख की बात है कि कुदरत के इस सबसे बड़े तोहफे का पूरा स्तेमाल बहुत कम लोग कर पाते हैं।"
3. "असफल लोग दो तरह के होते हैं:- वे जो करते तो हैं लेकिन सोचते नहीं; दूसरे वे जो सोचते तो हैं लेकिन कुछ करते नहीं। सोचने की क्षमता का स्तेमाल किए बिना जिन्दगी गुजारना वैसा ही है जैसे कि बिना निशाना लगाएं गोली दागना।"
4. जिन्दगी उस रेस्तरां की तरह है जहां हमको खुद सर्विस करनी पड़ती है। वहां हम अपनी ट्रे उठाते हैं खाना चुनते हैं और इसका भुगतान करते हैं। अगर हम कीमत चुकाने को तैयार हैं तो वहां से कोई भी चीज ले सकते हैं। जिन्दगी भी वैसी ही है।हम चुनाव करते हैं और कामयाब होने के लिए कीमत चुकाते है।-
"To forgive"
To stop being angry towards some body for something that he/she has done wrong.
"To forget"
I can't believe I've forgotten her birthday and I can't forgive him for his behaviour last night.-
🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹
हे इंसान ...?
जिन्दगी में इतनी गलतियां भी ना करो,
कि पेंसिल से पहले रबर ही घिस जाए,
और रबर को भी इतना मत घिसो कि जिन्दगी का पेज ही फट जाए ...!!
*राधे ... राधे ...! जय श्री कृष्णा ...!!*
🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹-
कुछ, ऐसे लिखता हूं
अपनी कलम से अपनी
बातों को ...!
रो भी लेता हूं, और पता
भी नहीं चलता इन रातों को ...!!-
कल रात मैंने सारे गम,
कमरे की दीवारों पे लिख डाले ...!
फिर क्या ...?
मैं सोता रहा, दीवारें रोती रहीं ...!!-
🌹🌹स्वार्थी दुनियां🌹🌹
👌👌 धन से बेशक गरीब रहो, पर दिल से रहना धनवान ...👌👌
👌👌 अक्सर झोंपड़ी पे लिखा होता है ... सुस्वागतम् ...👌👌
👌👌 लेकिन महल और कोठी वाले लिखते हैं ... कुत्तों से सावधान ...👌👌
🌹🌹 स्वार्थी दुनियां में जीना है तो नींद में भी पैर हिलाते रहो ...🌹🌹
🌹🌹 वरना मरा हुआ समझकर जलाने में देर नहीं लगाएंगे ... 🌹🌹
🌹🌹 इसीलिए स्वार्थी आदमी से भी सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है ...🌹🌹
🌹🌹 *राधे ... राधे ...! जय श्री कृष्णा ...!!* 🌹🌹-