One city you wanna travel right now??
Teacher asked
Currently want to go home
and wanna have mom's hand food..
A Hosteller replied-
Our heart has all the answers but we Don't want to listen that Voice.. because some answers are true af..and truth is bitter that's why we like to listen only and only sweet things..and this is also one of bitter truth my friend
-
कश्मीर उनको दे दो
या बदला उनसे ले लो
नहीं देखा जाता हमसे
यह रोज़ रोज़ का रोना
आतंक को मार गिराओ
या घुटनों के बल गिर जाओ
नहीं देखा जाता हमसे
यह रोज़ रोज़ का रोना
पाकिस्तान को साफ कर जाओ
या ख़ुद ही साफ हो जाओ
नहीं देखा जाता हमसे
यह रोज़ रोज़ का रोना
उस मां का बेटा वापस लाओ
या तुम ख़ुद भी वहीं चले जाओ
नहीं देखा जाता हमसे
यह रोज़ रोज़ का रोना-
Mujhe to chaiye sirf izhaar-e-ishq tera
Tujhe mujhe inkaar-e-mohobbat bhi karna ho to kehna
Mujhe to chaiye sirf sath tera
Tujhe mujhe akela bhi chodna ho to kehna
Mujhe to chaiye har waqt tera
Tujhe meri aankho me intezaar bhi krni ho kehna
Mujhe to chaiye bus pyaar tera
Tujhe is pyaar me nafarat bhi deni ho to kehna
Mujhe to chaiye sirf muskan teri
Tujhe mere chehre pr mayushi bhi deni ho to kehna-
लहज़ा और अंदाज़ ज़माने वाला है,
मौसम कैसी ग़ज़ल सुनाने वाला है.
छिप कर बैठ गए हैं घरों में सन्नाटे,
शायद कोई तूफां आने वाला है.
बात-बात में हसा रहा है वो ऐसे,
जैसे अगली बार रुलाने वाला है.
वो कुछ उसमें और देखना चाहता है,
आईना कुछ और दिखाने वाला है.
मत उम्मीद रखो किस पर ये बरसेगा,
ये बादल तो शोर मचाने वाला है.
अपने दिल की बात बताकर दरिया को,
वो पानी में आग लगाने वाला है.
इसकी हंसी पर मत जाओ ये चेहरा तो,
बस लोगों का दिल बहलाने वाला है.-
तेरी बोलती आँखों पे , तुम ही कहो मैं क्या लिखूँ ,
गीत लिखूँ , नज़्म लिखूं , या कोई ग़ज़ल लिखूँ।
तेरे चहरे पे बयाँ हैमेरी शायरी के सारे हुनर।
तेरी अदा से मैं , अपनी क़लम का पहल लिखूँ।
इन होंठों पे जाने कितने थिरकते से अफ़्साने हैं ,
तेर शफ्फाक बदन को मैं , नया ताजमहल लिखूं।
इन ज़ुल्फों को देख , घटाएँ तरस के रह जाती है ,
खुले गेसुओं को अब , बदल का कोई चहल लिखूं।
तेरी बातों से मीठी ,दबी सी , खुशबु आने लगी है ,
सिसकते होंठों के सलवट को , भीनी सी संदल लिखूं।
लब तो चुप है , पर नज़रें तेरी बोललने लगी है अब ,
तेरी ख़ामोशी के , इस नए ज़ेवर को , हलचल लिखूं।-
तू क्यों हर बार मुझे समझ नहीं पाती है
तू क्यों हर बार मुझसे नाराज़ हो जाती है
जब मालूम है तुझे तेरे बिन में अधूरा हो जाता हूं
तू फिर भी हर बार मुझसे दूर चले जाती है |-
May light abound
and darkness depart
Wish you a joyous season
Happy Diwali❤️!-
Friendship ek eshi ship hai
Jispr sawar to har koi hona chahata hai
Pr isko chalna kese hai vo hr koi nahi janta-
Rape is a rape either it's a marital..if woman say no to a man it means no from her side.. then nobody has a right to do forcefully with her.. our society Do not consider this marital rape as a offence they just think that a woman's body is a property of man and he can what he wants to do..
But NO for sex means no.. our society needs awareness for protecting the women's who are suffering from this.. because women's body is her own property it's not for entertainment or something else..-