सवाल मुश्किल हो या
जवाब
इस सवाल जवाब में गर हां ना
मिल जाए
तो सफ़र आसन हो
जाता है-
Keshari Sahu
(केSरी...✍🏻)
45 Followers · 7 Following
ज़िंदगी तभी अच्छी थी🤗
जब मैं छोटी सी बच्ची थी🥳
जब मैं छोटी सी बच्ची थी🥳
Joined 26 July 2020
30 NOV 2023 AT 19:12
31 DEC 2022 AT 21:42
ज़िंदगी के इस ख़ूबसूरत क़िताब में
इक नए कहानी की तारीख है लिबाज़ में-
20 DEC 2022 AT 16:42
बैकुंठ का सुख हो चाहे स्वर्ग की राह
कान्हा आकर हाथ थामे बस इतनी सी है चाह-
21 JAN 2022 AT 4:00
Pearl like Tears
and in these new Memories again
a Pearl is intertwined-
8 AUG 2021 AT 9:46
गांव गली म बइला भागही लाइक मन गेड़ी म कुदही
घर घर म चुरही बरा सुहारी अऊ मिठाई
हमर छत्तीसगढ के पहिली तिहार हरेली के
जम्मो झन ला गाढ़ा गाढ़ा बधाई🌺🌾-
17 SEP 2020 AT 8:57
स्कूल ही सच्चा जहां हैं
वो यारी दोस्ती अब कहां है
वो क्लास की मस्ती
हम दोस्तों की हस्ती
वो दिन भी क्या पुराने थे
यारों संग गुज़रे ज़माने थे
-
28 AUG 2020 AT 18:21
खुशियां मिल जाए हर रिश्ते में
ये ख़्वाब सा रहता है
टूट कर रिश्ते कब बिखर जाए
इक डर सा रहता है
जो रिश्तों की परवाह नहीं करते
वो कभी अफ़सोस नहीं करते...-