keerti srivastava  
1.7k Followers · 129 Following

read more
Joined 20 April 2019


read more
Joined 20 April 2019
30 JUL 2024 AT 0:16

सफेद फूलों की सुवास और तुम्हारे प्रेम का एहसास
दोनों एक से लगते हैं मुझे...
जब भी इन्हें सोचती हूं
रूह तक महक जाती है...

-


14 JUN 2022 AT 18:11

हज़ार खुशियों के मिल जाने की दुआ कहकर
चला गया वो शख़्स आज अलविदा कहकर
किसी मकान में रोशन चिराग़ था कोई
बुझा दिया हवा ने उसको बेवजह कहकर
रहा ना दर्द का ना ज़ख्म का निशाँ बाकी
दिये हैं ज़ख्म उसने दर्द की दवा कहकर
उसे यकीं ना था कि दिन भी ऐसे आयेंगे
गुजरेंगी उसकी शामें मेरी दास्ताँ कहकर
कुसूर उसका नहीं था ये ख़ता मेरी थी
किया गुनाह उसे इश्क़ में खुदा कहकर
कहीं गहरे बहुत गहरे वो मुझमें रहता है
मिली मिसाल मुझे उसका आईना कहकर...

-


24 SEP 2021 AT 21:08

मुस्कुराते हैं लब तो आँखों में नमी क्यूँ है
साथ तू है मेरे फिर भी तेरी कमी क्यूँ है...

-


21 AUG 2021 AT 13:19

हों रिश्ते या तख़्त-ओ-ताज सब यहीं छूट जाएगा
ईमान साफ रखिये बस वही साथ जाएगा...

-


5 AUG 2021 AT 9:02

ये तेरी यादों की तपिश है या मेरे सिरहाने पर
तेरे आने की आस का कोई चिराग जलता है...

-


6 JUL 2021 AT 12:38

हूँ फ़िक्रमंद भी और
दिल में तेरा ग़म भी नहीं
हज़ार दर्द हैं और
फिर भी आँखें नम भी नहीं
ना जाने कौन सी मंज़िल पर
ले चली है डगर
मैं हूँ सफ़र में
साथ रख़्त-ए-सफ़र भी नहीं...

-


31 DEC 2020 AT 21:19

बे-सबब तो नहीं यादें मेरी
ज़िक्र भी तू है और वजह भी तू...

-


13 DEC 2020 AT 9:42

नज़रें ठहरीं हैं तेरी राहगुज़र पर आज तलक
क्यूँ मेरे दिल को तेरा इंतज़ार आज भी है...

-


4 JUL 2020 AT 16:35

चार कदम का चलना
फिर चलते -चलते रुक जाना
एक बार मेरा पीछे मुड़ना
और राह तेरी तकते जाना
कुछ पल ही तू मेरे साथ चला
पर फिर भी तेरा याद आना
अब तुझ बिन सब कुछ सूना है
सब कुछ लगता है वीराना...

-


4 JUN 2020 AT 14:35

यूँ आदत डाल दी उसने मुझे तन्हाई की
हर तरफ भीड़ में उसकी यादों के साथ तन्हा हूँ...

-


Fetching keerti srivastava Quotes