Keep Silent 2413   (Death2464)
9 Followers 0 Following

Joined 20 June 2022


Joined 20 June 2022
8 SEP AT 23:38

अब तो खुश होगे आप
घर वालों की पसंद से शादी होगी तुम्हारी
वैसे भी सात जन्म का बंधन बंधेगा तुम्हारा
अब तो सात जन्म का जीवन साथी मिल गया

-


8 SEP AT 23:30

क्या हमारी याद आती हैं क्या आपको
अगर आती हैं तो क्या सोचते हो हमारे में?

-


2 SEP AT 22:39

मुझे मौत के रास्ते पर छोड़ कर
खुद एक नए सफर पर चले
वो मुझसे वाकिफ थे
मर जाऊंगा उसके बिना
हमें सुकून के रास्ते पर छोड़ चले
Death route

-


2 SEP AT 6:40

मुझे बर्बादी के रास्ते पर छोड़ कर चले गए
शहजादी जी
मुझे आज भी तुम्हारी पहली बात याद है
की हम ये हैं हम धोखा नहीं देते
तुम तो एक सेकेंड में बदल गए थे
खैर प्यार करता हूं आपसे
नहसीयत दे सकता हु

-


31 AUG AT 19:46

Oye शहजादी
कभी याद आती है क्या हमारी
अगर आती हैं तो क्या
सोचती हो हमारे बारे में
क्या मुझसे ज्यादा प्यार करने वाला है वो
क्या उनसे भी रात भर बाते करती हो
क्या उनको भी मेरी तरह चूमती हो
क्या उनके गले लग कर सुकून मिलता हैं

-


29 AUG AT 21:12

प्यारी शहजादी जी
सुना है घर वालों ने जीवनसाथी ढूंढ लिया है
कैसा है वो जी ?
बाते तो होती होगी ना उनसे जी
अब तो आप भी खुश होंगे
जीवनसाथी मिल गया आपको
मेरे से अच्छी बाते करते होंगे ना वो 🙃

-


24 AUG AT 9:58

Loyalty की बात
ना करो शहजादी जी...
मै आज भी वही खड़ा हु ...
जहां आप 2 साल पहले छोड़ के गए थे।

-


23 AUG AT 14:27

अगर तुम चाहो तो हमें
कोई दूर नहीं कर सकता
उस खुदा के अलावा...
लेकिन तुम चाहती ही नहीं ।

-


22 AUG AT 19:52

क्या हाल बना दिया ये जिंदगी तूमने
में हर हाल में हंसने वाला लड़का
अब किसी भी वक्त रोने लगता हूं ...

-


20 AUG AT 21:35

एक दिन उस हवा की तरह उड़ जाऊंगा
जो जाने के बाद कभी वापस नहीं आती ....

-


Fetching Keep Silent 2413 Quotes