KEDAR BEHARE केदार बेहरे   (KEDAR .........)
288 Followers · 182 Following

read more
Joined 19 January 2023


read more
Joined 19 January 2023

सनम ने,
बेवफाई भी‌ निभायी हैं बडे उसूलों से अब तक.....

राह चलते मिली तो
उसकी हॅंसी, उसे भुलाने नही देती..
जब पीता हूॅं उसे भुलाने की सबब,
वह उधारी भी वो बिन बताये अदा कर देती है...

-



सदियों से इश्क निभाया है मैंने
बस सनम का अता पता मालूम नही ......

याद रहा वो पल जब नजरे मिली थी उन से
और बाकी कुछ याद नही.......

-



किसी भी जीव का दैहिक "सौंदर्य " उसके माता पिता की देन होती हैं.... सौंदर्य याने तेज , प्रभा.... .. और मेरी नजर मे सौंदर्य का रंग से कुछ लेना देना नही है..... आत्मविश्वास से भरी हुई व्यक्ति हमेशा आकर्षक लगती है.

सौंदर्य को सिर्फ "स्त्री "से जोडना योग्य नही हैं..
पुरुष भी सुंदर होते है...
असलियत ने पुरुष ही सुंदर होते है लेकिन वो लगते/ दिखते नही.... आप ही सोचो आपको मोरनी देखना जादा पसंद है या मोर ... व्यक्ती की energy level आकर्षित करती है... बस हमारे दिमाग का वहम है की उसका रूप रंग हमे आकर्षित कर रहा है...

अगली बार आप किसी सुंदर व्यक्ती को देखो तो उनसे ज्यादा उनके माता पिता की जरूर तारीफ करना....

-



BHARAT........

A civilization
7000 years old.....
78 years young....

VANDE MATARAM...

-



I live in the midst of unknown people...

Strangers still remain strangers....
And couldn't recognize completely
the ones whom " I know "......


सिर्फ अजनबीयों से भरा पडा है शहर मेरा ...

जो अंजान थे , वो अंजान ही रहे ....
जिन्हे " जानता " था , उन्हे भी ठीक से पहचान न सका...

-



😀😀😀

-



Yes...I can be defeated ....
but
I can never ever be conquered...

-



सावन में भी.....

आषाढ की बारिश की तरह
जोरदार बरसती है सनम की यादें....

उसमे भिगने के सिवा
भला मेरे हाथ में हैं ही क्या ?.......

-




"पारसमणी " से बेहतर है कि
मै "लोहचुंबक " बन जाऊॅं ,

"पारसमणी " स्पर्श से दुसरों को सुवर्ण बनाता हैं ,
दुसरा पारसमणी नही...

मै "लोहचुंबक " बनकर लोहे को भी खिंच लूॅं ,
तो वह भी दुसरा " चुंबक " बन जाये.....

-



विरासत में मिली दौलत ,
हर किसी की तलब है...

विरासत मे मिले सभी कर्जे ,
मैने ‌ चुका दिये....

-


Fetching KEDAR BEHARE केदार बेहरे Quotes