सफ़र में तू जो रहता है तो मौसम भी बदलता है। समुंदर की जो ख्वाहिश है की दरिया भी मचलता है।
चांद भी अब तो हमसे रूठा रूठा रहता है। रातों को जब भी तू मेरे घर से निकलता है ॥
सफ़र में तुम जो मेरा हाथ, थामे थामे चलते हो। 1 बड़ी मुस्किल से जान-ए-जाँ, ये मेरा दिल संभालता है।
मोहब्बत में अक्सर 'कैफ़ी' ! ये रोज रोज होता है। माली का सीचा फूल, रक़ीब ले के गुजरता है।
🍁🌺⚡-
यादास्त का कमजोर होना इतनी भी बुरी बात
नही है.....
बेचैन रहते है वो लोग जिन्हें हर बात
याद रहती है।। 😏😏-
बेख़बर se rahte ho ख़बर bhi rakhte ho
बात bhi nahi karte aur प्यार bhi karte ho
🙂-
हर वक्त कोई ना कोई रूठा रहता हैं । मेरे मनाने के इंतजार में | कुछ वक्त खुद को बनाने में लगा सकूं। मैंने मनाना छोड़ दिया हैं ।
--
मेरे भीतर मन में एक भारीपन है और तुम्हारे मन के भीतर मौजूद है गुरुत्वाकर्षण, अब इस रिश्ते को भौतिकी कह दो या प्रेम, मेरा तुम तक आना नियति थी...!
-
दिल को सबके लिये पत्थर बना के रखा है,
बस मेरी याद को जेवर बना के रखा है,
जिसको तुम लड़की समझते हो; जादुगरनी है वो,
ना जाने कितनो को कबुतर बना के रखा है!
🌸😂-
तुम कितनी जरुरी हो चलो आज बताये तुम्हे,
मन करता है खुद से ज्यादा चाहे तुम्हे,
और मौहब्बत इस कदर है की दिल कहता है की मेरी
उम्र भी लग जाये तुम्हे ,
और अगर यकिन नहीं है मेरी मौहब्बत पर,
तो चलो आज माँ से मिलवाये तुम्हे.........-
बड़ी मतलबी दुनिया है साहब, कोन किसका होता है
जो तुम्हारी बाहो मे रहता था कल तक,
आज किसी ओर कि बाहो मे रोता है,
और उसकी याद मे अकेला नहीं हु आसु बहाने वाला ,
ये आसमान भी हैं जो मेरे साथ मे रोता है ¦¦
💔
-
देव देव महादेव, महाकाल, भोलेनाथ तु ,
बिन कहे सब कुछ जान ले मेरे मन कि बात तु ,
सोमवार को व्रत रखा है किसी को पाने के लिये ,
सुन रहा है तु तो थाम दे उसका हाथ मेरे हाथ मे तु ||
जय महादेव 🙏-
टुटे हुये दिल को जोड़कर फ़िर तोडा तुमने,
पहले भी कही के नही थे हम,
फ़िर हमे कही का नही छोड़ा तुमने ||
💔-