kavyitri Meera   (मीरा)
64 Followers · 52 Following

Joined 12 February 2019


Joined 12 February 2019
2 JAN 2023 AT 12:42

उसकी याद मुझे चैन से सोने नहीं देती
उसकी मौहब्बत मुझे किसी ओर की होने नही देती
कैसे बताऊं मैं उसे अपने दिल की हालत
उसकी हंसती हुई तस्वीर मुझे रोने नही देती

-


14 SEP 2022 AT 9:09

हिन्दी दिवस की
हार्दिक शुभकामनाएं

-


5 SEP 2022 AT 16:05

तड़पती धड़कनों के अल्फाज ने मुझे घेरा है!
आंखो में हर वक्त तेरी यादों का फेरा हैं!
बन रही तस्वीर तेरी पलकों पर मेरे,
तन्हा रातों में बस एक एहसास तेरा हैं!

-


31 AUG 2022 AT 9:55

किस्मत ने साथ मेरे कैसा खेल ये खेला है
दुनिया के इस मेले में मेरा दिल अकेला हैं

-


6 JUL 2022 AT 11:08

सिसक सिसक के रो रहा है मन
लेकिन पलको के द्वार सुखे पड़े है
अधरो ने धर लिया है मौन स्वयं पर
लेकिन शब्द अभी भी हठ पर अड़े हैं

-


6 JUL 2022 AT 10:42

सांसों में तड़प है धडकनों में निराशा
समझते नहीं अब खामोश लब कोई भाषा
कहने लगी है अब तो मूझसे मेरी आंखे
कब तक देते रहे तुझे हम झूठा दिलासा

-


29 JUN 2022 AT 17:15

जो झुक जाते है इनके कदमों में
उनकी हंस हंसकर मिसाल देते हैं
कुछ लोग समाज और इज्जत के नाम पर
जिती जागती मोहब्बत का जनाजा निकाल देते हैं

-


29 JUN 2022 AT 9:16

कौन समझेगा मेरे क्रोध में छुपी वेदना?
कौन समझेगा मेरी प्रतीक्षा में छुपा प्रेम?
कौन समझेगा मेरी मुस्कान में छुपे आंसू?
कौन समझेगा मेरी कठोरता में छुपी कोमलता?

-


29 JUN 2022 AT 4:21

तेरी आंखे बयां कुछ राज़ करती है
तेरी बाते मुझे बेआवाज करती है
तेरे चेहरे में समाया है चाँद सा नूर
तेरी हंसी मोहब्बत का आगाज करती है

-


20 JUN 2022 AT 15:14

उसकी गली से जब हम गुजर रहे थे!
अपने ही ख्यालों से मुकर रहे थे!!

-


Fetching kavyitri Meera Quotes