Kavya Singh   (काविश-)
316 Followers · 15 Following

read more
Joined 26 March 2019


read more
Joined 26 March 2019
18 AUG 2021 AT 21:04

किसी की याद आना भी,
बहुत खूबसूरत एहसास है,
पता है क्यों, क्योंकि यह ,
उसका तुम्हारे पास होने का,
एहसास जो दिलाता हैं।

-


20 JUN 2021 AT 15:59


ज़रूरी नहीं माता पिता का कोई
महत्वपूर्ण दिन हो... बस रोज़
तुम उनके साथ बैठ दो पल बिताकर
तो देखो,फिर हर दिन ख़ास बन जाएगा❤️

-


2 MAY 2021 AT 23:14

तनहाई का आलम ,
ये सुनसान रातें,
तुम्हारी यादें ...,
अनकही हज़ार बातें,
मेरे अंदर चलती हुई..,
मेरी नम आंखें .....,
खिड़की की ओर तकती हुई,
सन्नाटे की आवाज़ और ,
बहुत सारा दर्द ।।

-


3 JAN 2020 AT 14:17

वो तेरे किये वादे ,इरादे ,मोहब्ब की कसमें ,
जो तोड़ते वक़्त तुझे इल्म भी नही था कि तूने तोडा क्या ? यूँ भूलकर आगे बढ़ने का हुनर हममे तो नही ,
चलो ये हुनर सिखाते जाओ और अब जा ही रहे हो तो
अपने हांथों से अपनी यादें मिटाते जाओ ।

-


29 APR 2021 AT 20:53

If no one is there to motivate you,
And your own thoughts motivates you to live up to your goal ..
Then think you are strongest ♥️

-


29 APR 2021 AT 5:08

जब कभी आप थकने लगो...मुश्किलों से घिरने लगो, टूटने लगे, बस आपके अंदर की एक आवाज़.. धेर्य देकर फिरसे लड़ने के लिए खड़ी करती हैं।।
तो बताओ वो आवाज़ क्या है?

-


17 APR 2021 AT 15:43

Who says you are not perfect ?...
When you know..how to fullfill your deficiency , Then you are perfect..

-


26 MAR 2021 AT 21:42

रूह भी लार्ज़िस हो उठते है,
आपकी इन फहाशी पर !
क्या , ज़रा भी इल्म नहीं ?
आपको अपने फरेबी वादों पर !!

-


28 FEB 2021 AT 23:55

जज़्बात उसके..

ज़िन्दगी उस मोड़ पर ले आई उसे,
के.. अब खुलकर हसने से डर लगता है।
डर लगता हैं..के हंसते हंसते रो ना दे।।

-


21 FEB 2021 AT 0:04

सच कह दे... तो गलत है,
सच के लिए खड़े रहे..तो आरीयल
पसंद की चीज मांग ले...तो ज़िद्दी
लंबी है ...तो खमबी
चोटी है...तो बौनी
गोरी है...तो सुंदर
सावली है...तो बदसूरत
खुलकर दिल की बात कहे ..तो कमज़ोर
जवाब दे तो .. बत्मीज
ख्याल रखे ...तो संस्कारी
ऐसी हैं सोच हमारी - "समाज"

-


Fetching Kavya Singh Quotes