You are like that chapter in my book,
That remains unopened.
Yet, unturned.-
कल की फी़क्र नहीं रहती अब
कल जो होना है, होगा
अरे! हमने तो बेख़ौफ इश्क किया है तुमसे
के अब जो होना है, होगा!-
तुम्हारे बिना अब ये बरसात भी
कहाँ भाती है..
जो तर ना हो तुझ संग ये जिस्म मेरा
तो इस रूह को फिर ये बरसात भी
कहाँ रास आती है!-
इश्क में जो हद पार करे,
वो इश्क!
एक बार नहीं, हर बार करे,
वो इश्क!
अरे! प्यार में प्यार
तो हर कोई करता है,
जो बवाल करे,
वो इश्क!-
Close in my heart
Until I can finally
Hold you close &
Entangle you in my arms!-
सितारा थे आप, सितारा बन गए..
कहते है न, तारे धरती पर झगमगाते नहीं..और शायद
आपको एक तारे से कम का दर्जा देना ख़ुदा की शान में गुस्ताख़ी होती| आपके यहाँ होने से फ़ील्म
जगत रोशन था..आपके आस्मान में होने से
आज सारा आस्मान भी रोशन हो गया..
आप आज भी अपनी कला के
ज़रिये हमारे दिलों
में ज़िदा हो, और हमेशा रहोगे|-
उनकी ख़ता बस इतनी सी थी,
कि वो इसके लिए
पश्चिम में दुआ करता था
और ये उसके लिए पूरब में
प्रार्थना किया करती थी...-
तेरी बाहों में घिरे हुए ऐसा लगता है,
मानो किसे भटकते हुए राही को
अपनी मंजिल मिल गई हो|-