Kavya   (Kavya Pandey)
324 Followers · 53 Following

read more
Joined 31 March 2018


read more
Joined 31 March 2018
27 APR 2018 AT 16:23

Forgiving...
Genuine or Kind ?

-


7 SEP 2019 AT 15:07

What you want, it's about what you have !

-


25 AUG 2019 AT 12:31

हाल न पूछो मोहन का
सब कुछ राधे राधे है...


- ज़ुबैर अली ताबिश

-


3 JUL 2019 AT 20:56

बातें फिर सुना दो वहीं मुझे ,जिससे सबको हंसाया करती थी,
सुना दो मुझको वहीं कहानी जो हर रात सुनाया करती थी,
भीड़ बहुत है इस दुनिया में , लोगो को समझना मुश्किल है,
छुपा लो अपनी गोद में नानी, जैसे बचपन में छुपाया करती थी।

-


19 JUN 2019 AT 22:29

No matter how the weather is ,
We will find a shelter anyway .

-


17 JUN 2019 AT 21:11

I don't need any music system ,
Because my heart sings when it watches you .

-


7 JUN 2019 AT 13:17

हाँ ,नानी के होने से मेरा बचपन ज़िंदा था ,
दिल एक छोटा बच्चा और मन आज़ाद परिंदा था।
पीली उस रोशनी में घर की रौनक तो बेशुमार है ,
धूप- छाँव भी हर गलियों में उतनी ही बरकरार है,
लहराता वो आँचल पर अब उस आसमान में गायब है ,
मासूम सी एक मुस्कान वो उनकी जाने कहाँ गई अब है।
पर नज़र पड़ी जो उन पेड़ों पर जो नानी की सुबहों में शामिल थे,
पता चला मुझको कि शायद वो भी यादों के काबिल थे।

-


1 JUN 2019 AT 17:08

I'll shine brighter than stars ,
When i'm with you.

-


22 MAY 2019 AT 18:12

ये तो हम भी सब की वही ज़रूरत हैं जो वो हमारी ,
वरना दुनिया से तो हमारा जीना भी बर्दाश्त नहीं ।

-


4 MAY 2019 AT 22:52

कहने को तो बहुत कुछ है तेरे लिए ,
पर ऐसा कोई शब्द नहीं जो तेरी अदा खुद में समा ले ।

-


Fetching Kavya Quotes