कुछ पल ऐसे भी आएंगे
कुछ पल ऐसे भी आएंगे
जब शिकायतें तो बहुत होंगी....
पर शायद लफ्ज़ कम पड़ जाएंगे।।
— % &-
https://instagram.com/kavya_agr22
आंखों से जो बयान हो, वो जज़्बात हो तुम
दिल को सुकून दे, वो प्यारा एहसास हो तुम
प्यार की हर तरंग जो छेड़े, वो साज़ हो तुम
हां............ मेरे सबसे खास हो तुम।
जिसे मैं रोज़ पढ़ू, वो उपन्यास हो तुम
जो हर कड़वाहट काटे, वो मिठास हो तुम
मेरी जिंदगी, मेरा विश्वास हो तुम
हां............ मेरे सबसे खास हो तुम।।
-
Sometimes you meet a person and you just click—you’re comfortable with them, like you’ve known them your whole life, and you don’t have to pretend to be anyone or anything.....and that's friendship.❤️
-
Surrounded with people and then too feeling alone is sometimes worst.....
-
Forgiving your love is tougher than loving indefinitely, the final step for perfect bond ❤️
-
अक्सर ये अकेलापन मुझे रुलाता है
बस यूंही रात-रात भर मुझे जगाता है
मेरी सारी कमियां याद दिलाता है
अक्सर ये अकेलापन मुझे रुलाता है।
किसी की मैं खास नहीं, एहसास कराता है
चीख चीख कर ये खामोशी सुनाता है
मेरी मुस्कान से सुकून चुराता है
अक्सर ये अकेलापन मुझे रुलाता है।।
-
I have multiple personality disorder because for everyone I am different 🤷😂
-
खुद में बदलाव लाकर तो देखो
दुनिया एक किताब बन जाएगी
खुद में दया भाव लाकर तो देखो
दुनिया एक आश्रम बन जाएगी
खुद की अकड़ झुकाकर तो देखो
दुनिया एक कोमल डाली बन जाएगी
खुद को बेहतर बनाकर तो देखो
दुनिया अवसरों का मेला बन जाएगी
एक बार बदलाव लाकर तो देखो
यही दुनिया खूबसूरत बन जाएगी।।-
किसी पर एतबार न करना
फिरभी ये बेवकूफ दिल
दो पल में लोगों को अपना मान बैठता है।-