Ye duriyan qayamat si hain,
Raaste pe nazar abhi bhi hai,
Ek khat ka intezar bhi khatm ho jae,
Kya pata wo bhi ek roz ho,
Tere aahat ki umeed bhi khatm ho jae.-
Trying to be a strong woman 🙂
ये प्यार तुझसे है,
या तेरे सीले होंठों से?
करार आंखों की नमी से है,
या लाखों के इन कोठियों से?
-
लिखे जा रही हूं, खून की स्याही से,
जाने कब लाल से स्याह हो जाएं।-
तुम ना होते तो कौन होता,
ये रास्ते पत्थर के हैं, कौन सम्हालता!-
दीवारों में भूत घुस गया था,
और दिमाग में कीड़ा।
दर्द नसों में घूम रहा था,
अंतर आत्मा की अलग थी पीड़ा।
आवाजें खाने को दौड़तीं थीं,
आंखों में शक दिखता था।
सारी दुनिया दुश्मन थी,
नींदों पर पहरा था।
-
The eyes lie sometimes
And the face shines
She was maligned,
You can't find a sign
Brick by brick she builds again,
And the smell of home thrives
The timid little fingers,
Cupping the strength within, drives
-
कब्र की चाह में लाशों का धरना है,
कम सोचा करो, आजादी एक सपना है।
मोम के पैर हैं,
तपती सड़कों पर चलना है।
उधार पर चल रही जिंदगी,
अभी तो औरों के कहे पर रेंगना है।
कुछ हाथ आए थे सहारे को,
पर सियासत पर थमें,
लोगों का ये कहना है।
या तो तू गलत लगता है,या सही लगता है,
बीच का रास्ता, कांटों सा लगता है।
-
तुम्हारी आंखों में अपने प्यार की तमन्ना
और अपनी बाहों में तेरे बाहों को भरना
कुछ बातें थीं लड़ने झगड़ने की
कुछ बातों पे तेरा मुस्कुरा देना
आज भी रातें भींग जाती हैं
की तेरा मुझसे दूर चले जाना।
-
Sabr rakh,
Waqt badlega,
Talware chor,
Wo kalam pakdega,
Darr pal bhar ka h,
Fir dat ke tairega,
Sabr rakh,
Waqt badlega-
खुद की हिफाजत करना खुद से,
के ज़माने को वक्त कम है,
खोटे सिक्के को तो क्या ही पूछना,
अब तो हरे नोट का भी कागज का मोल है।
©kavitribychance-