KavitaS   (KavitaS)
860 Followers · 172 Following

read more
Joined 20 March 2020


read more
Joined 20 March 2020
13 DEC 2021 AT 23:58

मेरी ज़िंदगी मक़रूज़ रही..... मेरी माँ के एहसास से,
अब अपने ख़ुदा की मोहब्बत का कोई हिसाब भी कैसे करे!

-


13 DEC 2021 AT 23:45

दिन रात गुजरते गए इक उम्मीद में..कुछ तो अच्छा होगा!
पर ज़िंदगी तो कट गई..हमें मौत से भी कुछ हासिल ना हुआ!

-


22 NOV 2021 AT 17:51

ख्वाबों का क्या है,वो तो ख़्वाब ही रहेंगे,
ख़्वाब ऐसा देखो जिसे सुकून से पूरा कर सकेंगे!
आँखें मूंदें कब तक यूँ हीं नींद में रहोगे,
चलो रोशन सी सुबह लाई हूँ....
क्या आँखें खोलकर मेरा दीदार नहीं करोगे??!

-


21 NOV 2021 AT 5:22

Happy birthday Vishal Sir🎂🎂☕☕

-


16 OCT 2021 AT 21:45

इक उम्र बीत गई थी जिसके इंतज़ार में,
आज सामना हुआ, तो वक्त जैसे.... रुक सा गया!
ना बोला कुछ उसने... न ही मैने कुछ कहा,
बस बिखरते ख्वाबों का सैलाब...अश्कों में बह गया!
घण्टों बैठे रहे..... हम इक दूजे के साथ,
छुपे एहसास थे, मगर उन लम्हों में,सुकूँ सा मिल गया!

"ज़रूरी नहीं हर ख़्वाब पूरा हो,
कुछ ख़्वाब बिखर भी जाते हैं!
जरूरी नही..... इश्क़ का हर किस्सा पूरा हो,
सच्चे इश्क़ के कुछ किस्से अधूरे रह भी जाते हैं!"

-


16 APR 2021 AT 7:05

Keep smiling my Yq friend🤗🤗
Wish U a very enjoyable day
today till the end❣️❣️🌹🌹
And I hope the same for year ahead

-


20 NOV 2020 AT 5:39

तुझे क्या कहूँ
मैं छोटी behna
बस ऐसे ही दिल लुभाने वाला
तुम हमेशा लिखती रहना
Wish U a very
enjoyable birthday
Stay blessed

-


4 JUL 2020 AT 20:26

मेरी ज़िंदगी में तेरा आना, जरूरी था,
तेरे बिना मेरा हर किस्सा अधूरा था!!

-


20 NOV 2021 AT 15:01








Sushma Di 😘😘🤗🤗

-


11 NOV 2021 AT 18:47

तुझसे इश्क़ कुछ ऐसा था
बस एहसास थे
पर दिलों का मिलन रूहों जैसा था
कहा तो कभी कुछ नहीं हमने
पर तेरा देखना भी छूने जैसा था

-


Fetching KavitaS Quotes