10 APR 2019 AT 17:51

उपलब्धियां पाने में, जीवन
गुजार देते हैं,लोग और संघर्ष
करतें करते समय गुजार देते हैं
पर जो जिन्दगी , हमें प्रभु ने है
दी वो तो , खुद में है एक उपलब्धि
कभी पशु , 🐦 और पक्षियों को
देखा है वो बेचारे तो अपनी व्यथा
को प्रकट भी नहीं कर पाते हैं,पेट
भरने को अन्न को तरस जाते हैं सचमुच
प्रभु ने जो जीवन है दिया, वह खुद एक
महत्वपूर्ण उपलब्धि है , किसी के काम
तुम आ सको खुद को ही नहीं औरों को भी
तुम हंसा सको ।।

-