Kavita Shukla   (Dr kavita shukla)
194 Followers · 2 Following

Joined 7 March 2019


Joined 7 March 2019
8 SEP 2022 AT 16:56

ज्ञान का दीपक करो प्रज्वलित
नवनिर्माण अब है जरूरी
निरक्षरता का अंधकार मिटा दो
साक्षरता अब है जरूरी

International Literacy Day

-


5 SEP 2022 AT 11:26

कभी किताबों को पढ़ते हैं
कभी अनुभव सिखाते हैं
कभी सीखने के लिए कहीं दूर जाना पड़ता है
कभी छोटा सा पल एक सबक देकर जाता है

🙏 ए जिंदगी तू हर वक्त सिखाती है🙏
Happy Teacher's Day

-


27 MAY 2022 AT 12:14

अच्छी संगति एक ख़ज़ाने के मिलने जैसा है
सफलता और खुशियाँ यहीं से दस्तक देती हैं

-


19 MAY 2022 AT 16:32

महज़ इच्छा का होना जरुरी नहीं

क़ाबिलीयत की सीढियाँ मुकाम तक ले जाती हैं

-


8 MAY 2022 AT 17:13

कितना खास है ये रिश्ता अब समझ में आया है
जब अपनी गोद में मैने अपना बच्चा खिलाया है

Happy Mothers Day🙏

-


8 MAY 2022 AT 16:46

माँ,  मुझसे कभी कुछ ना बोला तूने
फिर भी मेरे एहसासों को टटोला तूने

वक्त से पहले मेरी ज़रूरतें पूरी हुई हैं
जब जिस घडी़ माँ तू मेरे साथ हुई हैं

Happy Mothers Day🙏

-


2 APR 2022 AT 13:33

बरसे तेरी कृपा हम पर
हम तेरा ही गुणगान करें मां
भटके ना हम कभी राह से
ऐसा मार्ग प्रशस्त करो मां

🙏 जय माता दी🙏

-


31 JAN 2022 AT 10:57

एक छोटी सी इल्तिजा है मेरी तुझसे
मेरी क़श्ती को बस यूंही पार लगा देना
— % &

-


30 JAN 2022 AT 18:29

ना मौका दो यहां किसी को तुम पर हँसने का
अब सीख लो हुनर गिर कर खुद सँभलने का

सुना है जिंदगी में खुशियाँ बरकत लेकर आती हैं
बातें अफ़सोस की लोगों को, कहाँ रास आती हैं

— % &

-


29 JAN 2022 AT 11:13


बेहिसाब हसरतों का समंदर हैं जिंदगी
हर मोड़ पर यहाँ संभलना खुद को ही है

चाहो तो बहते रहो,  नदियों में पानी की धार सा
एक वक्त पे आकर समंदर सा ठहरना खुद को ही है— % &

-


Fetching Kavita Shukla Quotes