Kavita Sehgal   (©Kavita Sehgal😇)
209 Followers · 167 Following

read more
Joined 27 March 2018


read more
Joined 27 March 2018
4 AUG 2018 AT 9:01

I have fallen into our dreams of Togetherness...

-


1 DEC 2021 AT 11:45

नादान ज़िन्दगी...

कितनी नादान थी ये ज़िन्दगी,
झूठे ख़्वाबों के सहारे जीती रही,
जब आँख खुली तो अंधेरों में सिमट गयी,
अनजान राहों पर ना जाने क्यों भटकती रही ये ज़िन्दगी,
शायद कोई मंज़िल ही नहीं थी इस नादान ज़िन्दगी की,
यूं ही चलते चलते जब थक गयी ये नादान ज़िन्दगी,
गुमनाम किसी शहर में खो ही गई ये ज़िन्दगी,
खुशियों की तलाश में भूल गयी थी ये ज़िन्दगी,
कि खुशियाँ तो तेरे नसीब में कहा ऐ नादान ज़िन्दगी,
अब जब थक कर हार गयी है तू नादान ज़िन्दगी,
हो जा तैयार तेरे सामने खड़ी है तैयार नई ज़िन्दगी
बस याद रखना इस बार ना रहना तो नादान ज़िन्दगी,
बस सफर छोटा ही सही है, अब नहीं बाकि है कुछ यही विराम है ज़िन्दगी!!!!

-


25 JUN 2021 AT 12:22

जहाँ उँगलियाँ हज़ारो उठती है मुझ पर मुसीबत आने पर, वहीं बस हाथ एक तेरा आता है ओ श्यामसुन्दर मुझे थामने ज़रूरत में....❤

-


25 JUN 2021 AT 12:14

आजकल दुशमन बहुत बन गए है हमारे....
लगता है हम बिल्कुल सही रास्ते पर चल रहे है..

-


25 JUN 2021 AT 12:12

आज कल लोगों ने रिश्तों को जुआ ही समझ लिया है,.....
जब मन चाहा खेल लिया,
जब मन चाहा दाओ पे लगा दिया....

-


24 MAY 2021 AT 18:13

B- Beloved
R- Respectful
O- Open- hearted
T- Terrific
H- Handsome
E- Earnest
R- Razor-sharp Person

Happy Brother's Day 😎😇

-


19 FEB 2021 AT 18:39

Reel life v/s Real life.....
*Reel life
1. Based on Imagination.
2. Already planned or Scripted.
3. Predictable.
4. There is always a happy ending.
*Real life
1. Based on Reality.
2. Unplanned ... (As our plans may not always works)..
3. Unpredictable.
4.Sometimes there is no happy ending.







-


11 JAN 2021 AT 11:58

सूरत तो सब ही देखते है आईने में,
काश कोई ऐसा भी आईना भी हो जो सूरत के साथ- साथ सीरत भी दिखा सके...

-


22 OCT 2020 AT 10:33

As we starts getting older,
We starts thinking more
and feeling lesser...

-


22 OCT 2020 AT 10:26

Personality is what you are carrying in your heart, not at your face

-


Fetching Kavita Sehgal Quotes