Kavita Sarode  
22 Followers · 13 Following

Instagram page:-@unique_writes97
Joined 26 June 2021


Instagram page:-@unique_writes97
Joined 26 June 2021
20 MAY AT 9:46

बहुत ख़ास था वो शख़्स
अब आम सा हो गया।।

-


3 MAY AT 10:35

According to physics ,
there is no such thing
exist as ideal.
so Be original

-


25 APR AT 13:32

happiness is directly proportional to busyness

-


8 APR AT 21:47

एक दिन 'सिर्फ' मेरा घर होगा
ना पापा का ना भैया का होगा
ना मां का ना मामा का होगा
एक दिन सिर्फ मेरा घर होगा।
ख्वाहिश है मेरी भी ,
वहां मेरा एक सपनों का कमरा होगा।
न ही किसी के रोक टोक से
और न ही किसी के खर्चों का होगा।
वहां रोशनी मेरी चेहरे के तेज से चमकेगी,
वो न मायका होगा, न ससुराल होगा।
उस घर की खिड़की से देखूं कभी,
मेरे यहां तक के सफर का रास्ता होगा।
कोई बेरंगी सुनी चार दीवारों से नहीं ,
उसका हर कोना मेरे रंग में रंगा होगा,
लगी उसमें एक एक ईंट का हिसाब
मेरे सालों के संघर्ष से होगा।
कोई किराए का नहीं,
और ना ही सिर्फ एक मकान होगा,
वो मेरे नाम का ही
मेरे नाम से ही
एक kavita's HOME होगा।


-


6 APR AT 22:44

टूटा हुआ , जुड़ भी तो सकता है...
हां पर दरारें रह जाती है।
दरारें भी तो खूबसूरत हो सकती है।
और जुड़ जाने के बाद दरारें कितनी खूबसूरत है?
ये केवल जोड़ने वाले पर निर्भर करता है।

-


6 APR AT 20:13

कभी कभी निखरने के लिए
बिखरना जरूरी होता है।।

-


30 MAR AT 22:19

जड़ से जुड़े रहना तरक्की का माध्यम है
जड़ चाहे पेड़ की हो या परिवार की

-


27 MAR AT 9:56

मैंने बहुत सब्र किया है
मुझे बस फल का इंतजार है।

-


5 MAR AT 12:52

इस क़दर खोए हो..
ये आंखे नम क्यूं हैं?
जब कोई अपना नहीं
तो खोने का ये ग़म क्यूं हैं?

-


24 FEB AT 20:25

ये काली रात ही सुकून है,..
दिन की तो जिम्मेदारियां ही बहुत हैं।

-


Fetching Kavita Sarode Quotes