कुछ राज़ों से मैं वाक़िफ़ हूँ,
कुछ बातों की परतों से भी।
हर ख़ुशी, हर ग़म की कहानी,
दिल की गहराईयों से भी।-
Wish me on 28th August 🎂😇
I'm an original and that's perfection in it... read more
संतान का सुख है जीवन का उजियारा,
हर मुस्कान में दिखे ईश्वर का सहारा।
उनकी हँसी से घर आँगन महक जाता है,
उनके स्पर्श से हर ग़म मिट जाता है।-
उधार की ज़िंदगी जी रही हूँ मैं,
हर साँस जैसे किसी का दिया क़र्ज़ हो।
ख़्वाब अपूर्ण, उम्मीदें अधूरी,
फिर भी सफ़र में मुस्कुराना फ़र्ज़ हो।
दुनिया की रौनक है सिर्फ़ दिखावे की,
अंदर से दिल जैसे वीरान घरज़ हो।
हर रिश्ता यहाँ कुछ पल का मेहमान है,
सच तो यही कि सबका सफ़र अस्थायी दर्ज़ हो।
फिर भी ये सोचकर दिल को सँभाल लेती हूँ,
हर उधार की साँस भी रब का करम हो।
ज़िंदगी चाहे जितनी अधूरी लगे,
शायद इसी अधूरेपन में उसका भरम हो।-
आपको और आपके परिवार को
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ।
माँ दुर्गा की कृपा से आपका जीवन
सुख, शांति, शक्ति और
समृद्धि से परिपूर्ण हो।
जय माता दी 🙏🔱-
आपको और आपके परिवार को
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ।
माँ दुर्गा की कृपा से आपका जीवन
सुख, शांति, शक्ति और
समृद्धि से परिपूर्ण हो।
जय माता दी 🙏🔱-
माँ की आराधना में रौशन हो हर द्वार,
सुख-शांति समृद्धि से भर जाए संसार।
शक्ति का संदेश दे हर एक किरण,
दुर्गा अष्टमी पर मिले खुशियों का आँगन।-
Don’t forget to smile,
no matter the trials,
this little habit
makes life lighter.-