कभी सुना है आसमान को शिकायत करते हुए
कि उसका रंग क्यूँ तय होता है
सूरज के छिपने निकलने से?
कभी सुना है पंछियों को तकलीफ हो
मौसमों के बदलने से?
कभी देखा है वक्त को किसी के लिए रुकते हुए?
अच्छा हो या बुरा,
घड़ी के कांटे इंकार नहीं करती चलने से।
मगर इंसान को हर चीज़ के बदलने पर ऐतराज है।
लोग, रिश्ते, जगह, ख्वाब.....हमेशा वैसे ही रहे जैसे आज है।
गौर से देख, तू खुद भी बदल रहा है,
जिस कली को खिलते देख तू खुश हुआ था एक दिन,
आज उसी खिले फूल की पंखुड़ियों की तरह तू भी बिखर रहा है।
-
"The scars profound, of putrid wounds
The stinging pain, that was in vain
The night so dark, devoid of spark
The dreams that burn, the heart forlorn
For the numerous times I have fallen so,
I'm afraid, I can't let go!"-
Today's topic is....
SEX.
Thank you everyone.
Hope you liked the session.-
जिस धुन को सुनने से सारे कष्ट है मिट जाते, कान्हा, वो तान सुनने की शक्ति दे;
जिस पल मे जी के सारे भ्रम है हट जाते,
कान्हा, बस उस पल जितनी ही जिंदगी दे ।
राधे राधे !-
Can you ever fix a friendship?
Have you ever seen water bubbles?
The bubbles prop up from the water...stay for sometime, burst and again become a part of the water.
Friendship is like the water...and the bubbbles like some temporary phases.
The water needs no fixing...the bubbles won't ever be vanishing....they will keep coming and going...
But the water would still keep flowing!!-
Last night I witnessed
Passion that felt bigger and harder.
Difficult to find; the heartbeat or the moans,
Which of the two got louder.
As we got consumed by each other
The yearning to sin again
Looked weird not to me; to him neither!!
-
जो आपको आपकी अच्छाई की ओर ले जाता है;
ठोकर भी लगे तो गम न हो।
किसी और से दूर हो तो हो जाए;
पर खुद के करीब जाने का सफर कभी खत्म न हो।
इन सीढियो से उतरने की सोचे ही क्यों?
इश्क का मज़ा ही क्या गर हर पड़ाव दिलचस्प न हो।-
सन्नाटे है ज़हन में
चारों ओर शोर है....
होठों पर मुस्कराहट है रखी
पर दिल कह रहा कुछ और है....
खबर नही पलको को आंसुओ की
कुछ अजीब सा ये दौर है....-
धड़कते हो मेरे दिल में तुम
रूह की आवाज़ बनकर।
कभी मुस्कराहट तो कभी आसू बनकर,
कबूल किया है तुम्हे
चाहे आए हो तुम दुआ या मर्ज बनकर।
-