kavita pandey   (Poem)
926 Followers · 298 Following

read more
Joined 21 June 2017


read more
Joined 21 June 2017
9 SEP AT 22:43

घरवालों के लिए सब कुछ त्याग देने वाला व्यक्ति अंत में अक्सर घरवालों द्वारा ही त्याग दिया जाता है। वैराग्य का जीवन वास्तव में सबसे सुखद होता है, क्योंकि यह हमें मोह-माया से दूर कर देता है। जब पूरी ज़िंदगी दुख सहते हुए ही जीनी है, तो क्यों किसी और के लिए जीना ? क्यों दूसरों की ज़िम्मेदारियाँ उठाना ? क्या जितना हमने समझौते करके उनके साथ चलने की कोशिश की, वे भी हमारे साथ चल सके ? नहीं, कभी नहीं। तो फिर क्यों इस मोह-माया भरी ज़िंदगी में मरते-जाते रहें? सच्चा सुख तो मोह-माया से दूर होकर अपने ही निर्णय से जीने में है।

-


9 SEP AT 22:20

सब्र आ जाए तो

अपनी पसंद भी मन से उतर जाती है। हर बार तुम ही क्यों टूटो ? उसे भी टूटने दो, उसे समझने दो, समय दो।
यदि उसने सीखा नहीं तो सिखाकर आए, हर समय रोक कर कोई नहीं रख सकता। किसी को जाने दो, जीने दो।
वह भी एक दिन सोचते-सोचते रो पड़ा, तड़पा,
कष्ट उसे भी हुआ,
उसने भी अनुभव किया कि क्या खोया है।
स्वयं को रोकों,
अपने आप को संभालो ।
हर वस्तु सोना नहीं होती,
हर कोई आपके लिए नहीं बना होता।

-


9 SEP AT 17:34

हर लम्हा मेरे नाम, क्योंकि मेरी दुआओं में सिर्फ़ तू है।

• हर लम्हा मेरे नाम, ताकि तेरी यादें कभी अधूरी न रहें।

हर लम्हा मेरे नाम, मोहब्बत की तरह जो हमेशा ज़िंदा रहती है।

-


9 SEP AT 17:34

हर लम्हा मेरे नाम, क्योंकि मेरी दुआओं में सिर्फ़ तू है।

• हर लम्हा मेरे नाम, ताकि तेरी यादें कभी अधूरी न रहें।

हर लम्हा मेरे नाम, मोहब्बत की तरह जो हमेशा ज़िंदा रहती है।

-


9 SEP AT 17:28

अगर इज़्ज़त नहीं है तो वो प्यार नहीं है। हमेशा उन जगहों पर रहो जहाँ तुम्हारी क़द्र

-


9 SEP AT 13:45

Relationships don't break in a moment...
They fade away slowly.
First, the conversations grow less,
Then time together disappears...
Neither respect remains, nor love.
And then comes a day-
When she says,
'From now on, no talking, no caring, no us.'
In that moment it feels...
As if every mistake was only mine,
As if the heart was shattered,
And the mind was forced to accept,
That this journey of love... ends here.

-


5 SEP AT 0:48

बयां से परे है तेरे ख़याल का सुकून,
तेरी आहट भी मेरे दिल को ठहराव दे जाती है।
जब तू मुझे देख कर मुस्कुराता है,
तो जैसे मेरी सारी दुनिया संवर जाती है।
तेरे हाथों में अपना हाथ थामे चलना,
हर कदम पर तेरे साथ खो जाना,
ये एहसास ही मेरे लिए सबसे खूबसूरत दुआ है।
और सबसे खास बात ये है,
कि बिना कहे भी तू मेरी हर धड़कन पढ़ लेता है।
तेरा ये जान लेना ही मेरे लिए प्यार की सबसे बड़ी पहचान है।

-


3 SEP AT 20:54

कभी-कभी,
बस एक सच्ची बातचीत,
एक ईमानदार कोशिश,
एक कदम अहंकार से आगे ...
काफ़ी होती है उस चीज़ को बचाने के लिए, जो कभी खोने के लिए बनी ही नहीं थी।
क्योंकि असली रिश्ते जीतने हारने की लड़ाई नहीं होते। ये होते हैं हर मुश्किल में भी एक-दूसरे को चुनने के। और शायद – बस शायद - ये आख़िरी कोशिश कुछ बहुत ही खूबसूरत बचा ले।

-


3 SEP AT 20:46

लोग सूरत पे मरते है
जनाब मुझे तो उसकी आवाज़ से इश्क़ है

-


31 AUG AT 11:24

✨ श्री राधाअष्टमी …💖🌸 ✨
आज का दिन केवल पर्व नहीं,
बल्कि प्रेम की एक दिव्य स्मृति है...
वह प्रेम जो निर्मल है, पवित्र है,
हर सीमा और बंधन से परे है।
श्री राधा का अवतरण इसी दिन हुआ था,
और उनके साथ जन्मा वह अनन्त प्रेम,
जो आज भी राधा-कृष्ण के नाम से जीवित है।
राधा सिर्फ नाम नहीं,
एक अनकहा सा एहसास है...
वह मोहब्बत जो शब्द या सबूत की मोहताज नहीं,
बस दिल में उतर जाती है,
और आत्मा में महसूस होती है।
“राधा वह नाम है,
जो स्वयं कृष्ण को भी कृष्ण बनाता है…”
सोचो, भगवान कृष्ण भी
अपने नाम से पहले राधा का नाम लेते हैं...
क्योंकि राधा ही वह प्रेम है
जिसमें कृष्ण का सम्पूर्ण अस्तित्व समा जाता है।
राधा का प्रेम हमें सिखाता है –
सच्चा प्यार सिर्फ देना होता है,
बिना शर्त, बिना शिकायत।
इस राधाअष्टमी पर,
आओ हम भी अपने हृदय में शुद्ध भावनाएँ जगाएँ…
अपने रिश्तों में, अपने प्यार में,
वह सच्चाई और अपनापन लाएँ
जो राधा ने हमें सिखाया।
और दिल से पुकारें –
“राधे-राधे… आज के दिन मेरी आत्मा भी कृष्ण के नाम में विलीन हो जाए।”
🌸 शुभ श्री राधाअष्टमी! 🌸



-


Fetching kavita pandey Quotes