मैं भी खुद को तैयार कर रहीं हूँ
इस प्लेटफ़ॉर्म को छोड़ने को दीदी
शायद मेरी यहाँ जरुरत नहीं
हमारे बहुत सारे साथी यहाँ से
जा चुके हैं,जिनसे मैंने बहुत कुछ सिखा है
वो हमेशा याद रहेंगे…जिन्होंने मुझे पढ़ा
सराहा उनका तहे दिल से शुक्रिया 🙏🏼
हला कि यहाँ से जाना मेरे लिए इतना आसान नहीं है
मैं बहुत लम्बे समय से जुड़ी हूँ…..पर दुनियाँ में हर चीज आपके हिसाब से नहीं चलती…
शायद कुछ लोग को मेरा रहना पसंद नहीं
सभी खुश रहे यही दुआ करती हूँ-
मैं रहु या न रहु लोगों को याद आऊँ
जज़्बात जब उठते है... read more
किसी को हरा के जीत जाना कितना आसान होता है
खुद को हरा कर दुसरो को जिताना कितना मुश्किल
कभी कभी ये कर लेना चाहिए…
इससे मन को बहुत सुकून मिलता है-
तो मेरी दर्द समझ जाती…
मेरे कुछ सुलझे अनसुलझे सवालों के जवाब दे जाती-
जितना मैंने लोग को अपना समझा जाना
लोग मुझे कभी समझ नहीं पाए..
यही कारण है कि लोग से मैं दूर होती चली गई
मुझे ऐसे लोग पसन्द नहीं जो मुँह पर कुछ और पिछे कुछ और
मेरा सोचना है किसी से जूड़ों सच्चे दिल से जुड़ो
या फिर मत ही जूड़ों…किसी के बिना किसी का जीवन रुकता नहीं
पर मन सबके लिए साफ रखो ।-
जीवन के हक़ीक़त से रूबरू करा जाते हैं
लोग के असली रुप दिखा जाते हैं…-
ग़र तो सबकुछ अच्छा लगता है
मन शांत नहीं है तो दुनियाँ की
सारी दौलत भी आपको ख़ुशी नहीं दे सकती ।-
कितनी सुन्दर छवि तुम्हारी
कितने सुन्दर नैन…
माखन मिस्री खाते जब तुम
अद्भुत लगे वो दृश्य प्यारी
सबकी लाज तुम राखें
वो नन्द के गिरधारी-