भरोसा रखो महादेव पर,
देर से देंगे , पर देंगे जरूर,
पर धोखा नहीं देंगे ।
❤️जय महादेव❤️-
अक्सर वो ही तोड़ कर चला जाता है,
जिसको रात रात भर जाग कर समेटा
जाता है....-
पहले कभी तो तुमने कसमो को नहीं माना
आज हम से रिश्ते निभाने का समय आया
तो तुमको अपनी खाई हुई सदियों पुरानी कसमें
याद आयी।-
Adjustment is not
important in life
But
UnderstandingMore
important in life..-
Ab dar sa lgta hai , in payar jese shabdo k nam lete hue ,
pta ni ab kon kab is dil s khel jae...-
Tute hue dil ko or kitni bar todoge, har bar jese tese jodte hai hum or fir s aakar tod dete ho tum...
-
सपनें वो होते हैं जो हमें सोने ना दे,
अपने वो होते हैं जो हमे रोने ना दे।-
तुूमने मान तो लिया कि मेरे साथ
जो किया गलत किया था,तुमनें
पर ये बता जो दर्द तुमने दिये,
क्या तुम्हारे मान जाने से भर जायेंगे,
या जो दिल टूटा है, वो जुड़ जाएगा ।-
5 साल पहले उसे ये एहसास,
नही हुआ था कि वो मेरे लायक,
है या नही , पर आज अचानक
उसकी ज़िन्दगी में कोई आ गया,
तो उसे एहसास होने लगा कि
अब वो मेरे प्यार के लायक नही ।
-