कठिन समय ....कठिनाई से बीतता है...
लेकिन बीतता है ।
-
UNIVERSE (यूनिवर्स )के साथ हमारा बड़ा सिंपल गिव एंड टेक (give &take) का रिश्ता होता है ,हम जो यूनिवर्स को देते है ,यूनिवर्स उसी को बड़ाकर हमे वापस लौटा देता है ....
इसलिए बचपन से ही हमें सिखाया जाता है ,शुभ शुभ बोलो हर बात ,हर प्रेयर (prayer) , हर एनर्जी (energy) इससे पॉजिटिव (positive) hogi , तो हर रिजल्ट पॉजिटिव (positive) होगा ।-
संडे के बाद मंडे आना
मन में दुविधा भर जाना
फिर वही काम के बोझ से दब जाना
पर ये तो जीवन है प्यारे
तू चिंता इतनी क्यों पाले
बस सब दुविधा तब गायब हो जाए
जब भी ये विचार अपनाए
काम करो बस काम करो
और अपना नाम करो ।-
दिल ना उम्मीद तो नही नाकाम ही तो है ,
लंबी है गम की शाम मगर शाम ही तो है ।-
ख़ुद की ज़िन्दगी जीयो,
ख़ुद की मुश्किलें झेलो ।
और फिर अपने आप को किसी भी कसौटी पर आज़मा कर देख लो ,
खरे उत्तरोगे ।
क्योंकि GOLD हमारे अंदर है ।-
गलती पर साथ छोड़ने वाले तो बहुत मिले ,
गलती पर समझा कर साथ निभाने वाले की जरूरत है ।-
मुझे अक्सर उन्हीं बातों ने ,
सबसे ज्यादा रुलाया,
जिन बातों के जवाब में ,
मैंने कहा "कोई बात नहीं ".-
केवल तेरा जन्म उसने लिखा है ,
तेरा सुख,दुख और मृत्यु ,
तेरे कर्म पर निर्धारित है ।
अर्थात्
ज़रूरी नहीं जिसकी जन्मकुंडली में शनि हो उसका ही कोई दुषपरिणाम हो ,शनि तो कर्म के देवता है ,सबको अपने कर्म का फल मिलता ही है ।-
मैं लोगों को यह सोचकर मदद करती हूं कि आज उन्हें मेरी मदद की ज़रूरत है और जब मुझे उनकी मदद की ज़रूरत होगी, तो वे भी मेरी मदद करेंगे, लेकिन यह समझना बहुत ज़रूरी है कि हर कोई ऐसा नहीं है, वह मदद लें तो लेते है , लेकिन जब उनकी मदद चाहिए होती है तब वे पीछे हट जाते हैं।
-
अजीब लोग है इस दुनिया में 🤦
खुशियां छीन के बोलते है ,खुश रहो ,आपको दुनिया की सारी खुशियां मिले 🤦
-