Kavita Mandhyan   (कविता मंध्यान)
65 Followers · 28 Following

Fan of myself💁‍♀️
Joined 23 March 2018


Fan of myself💁‍♀️
Joined 23 March 2018
6 JUN 2021 AT 23:52

कठिन समय ....कठिनाई से बीतता है...
लेकिन बीतता है ।

-


27 APR 2021 AT 12:45

UNIVERSE (यूनिवर्स )के साथ हमारा बड़ा सिंपल गिव एंड टेक (give &take) का रिश्ता होता है ,हम जो यूनिवर्स को देते है ,यूनिवर्स उसी को बड़ाकर हमे वापस लौटा देता है ....
इसलिए बचपन से ही हमें सिखाया जाता है ,शुभ शुभ बोलो हर बात ,हर प्रेयर (prayer) , हर एनर्जी (energy) इससे पॉजिटिव (positive) hogi , तो हर रिजल्ट पॉजिटिव (positive) होगा ।

-


3 APR 2021 AT 16:42

संडे के बाद मंडे आना
मन में दुविधा भर जाना
फिर वही काम के बोझ से दब जाना
पर ये तो जीवन है प्यारे
तू चिंता इतनी क्यों पाले
बस सब दुविधा तब गायब हो जाए
जब भी ये विचार अपनाए
काम करो बस काम करो
और अपना नाम करो ।

-


1 APR 2021 AT 15:47

दिल ना उम्मीद तो नही नाकाम ही तो है ,
लंबी है गम की शाम मगर शाम ही तो है ।

-


3 OCT 2020 AT 0:36

ख़ुद की ज़िन्दगी जीयो,
ख़ुद की मुश्किलें झेलो ।
और फिर अपने आप को किसी भी कसौटी पर आज़मा कर देख लो ,
खरे उत्तरोगे ।
क्योंकि GOLD हमारे अंदर है ।

-


28 JUL 2020 AT 20:34

गलती पर साथ छोड़ने वाले तो बहुत मिले ,
गलती पर समझा कर साथ निभाने वाले की जरूरत है ।

-


25 JUL 2020 AT 21:33

मुझे अक्सर उन्हीं बातों ने ,
सबसे ज्यादा रुलाया,
जिन बातों के जवाब में ,
मैंने कहा "कोई बात नहीं ".

-


25 JUL 2020 AT 11:38

केवल तेरा जन्म उसने लिखा है ,
तेरा सुख,दुख और मृत्यु ,
तेरे कर्म पर निर्धारित है ।
अर्थात्
ज़रूरी नहीं जिसकी जन्मकुंडली में शनि हो उसका ही कोई दुषपरिणाम हो ,शनि तो कर्म के देवता है ,सबको अपने कर्म का फल मिलता ही है ।

-


17 JUL 2020 AT 14:30

मैं लोगों को यह सोचकर मदद करती हूं कि आज उन्हें मेरी मदद की ज़रूरत है और जब मुझे उनकी मदद की ज़रूरत होगी, तो वे भी मेरी मदद करेंगे, लेकिन यह समझना बहुत ज़रूरी है कि हर कोई ऐसा नहीं है, वह मदद लें तो लेते है , लेकिन जब उनकी मदद चाहिए होती है तब वे पीछे हट जाते हैं।

-


16 JUL 2020 AT 12:55

अजीब लोग है इस दुनिया में 🤦
खुशियां छीन के बोलते है ,खुश रहो ,आपको दुनिया की सारी खुशियां मिले 🤦

-


Fetching Kavita Mandhyan Quotes