Kavita Hodar  
27 Followers · 46 Following

Joined 27 February 2019


Joined 27 February 2019
16 FEB 2023 AT 10:01

बेवजह की बातें में
मन इतना उलझ जाता है कि
खास वजह की बातें से
हम कोशों दूर चले जाते हैं

-


16 FEB 2023 AT 9:49

लोग कहते हैं कि जींद करना अच्छी बात नहीं है
किन्तु "काश"
मे जींद करना शीख गई होती तो
आज मेरे दिल में बार बार उठते असंतुष्टि के बवंडर को शांत कर पाती

-


26 NOV 2021 AT 9:40

અસ્વચ્છતા
અને
વેપારીકરણ
આ બે દોષોથી મંદિરો મુક્ત થવાં જોઈએ
એ જ સાચી ભક્તિ છે

-


26 NOV 2021 AT 9:26



ભાવના વિનાનું જ્ઞાન લુખ્ખું હોય છે
અને નિષ્કિય પણ

-


7 AUG 2020 AT 9:22

सच्चा हमसफर ?

हमारा सच्चा हमसफ़र हम खुद ही है
माँ ,बाप ,भाई, बहन, पति, बच्चे अदी....
सब अपनी जगह पर सही है पर
जब तक हम खुद से मजबूत नहीं होगे
तब तक हमे सब का साथ झूठ ही लगेगा........

-


6 AUG 2020 AT 21:13

जीवन भर साथ चलते रहे हम
पर
कभी कभी एसा क्यू लगता है
की
तेरी तरफ़ आते हुए मेरे कदम
डगमा गए ...........

-


6 AUG 2020 AT 20:59

एसा क्यू होता है कि हम
अपने मन की बात नहीं कर सकते
हम सच्चे हो कर भी
झूथे साबित हो होता है
कभी कभी तो ऐसा लगता है कि
मन में एसा शेलाब आयेगा कि
सब कुछ उस में बहे जाएगा
पर एसा नहीं होता है...............

-


18 JUN 2020 AT 8:44

મન
જેને પોતાના મન ને જીતી લીધું
તેનાં માટે મન મિત્ર થઇ જાય છે
જે મન ને જીતી શકયો નથી
તેનાં માટે શત્રુ જેવું થઇ જાય છે
મન નો ભરોસો ન થાય
ક્યારે વિફરે તે કહેવાય નહીં
તેથી તેને ખોલે બાંધી રાખવું હિતાવહ છે
અને એ ખીલો છે " પ્રભુશરણું "🙏

-


18 JUN 2020 AT 8:06

क्या है तुम में की 👨
में तुम्हारी ओर खींचती चली जाती हूँ 👧
कुछ तो है तुम में!🤔
इस कुछ तो है पता में आज तक नहीं लगा पाई?

-


26 MAY 2020 AT 23:26

27-5-1998 जेष्ठ सुद दुज के दीन
मेरे घर एक चाँद आया ओर
मेरे सुनें बागबान को महकते फूलों से भर दिया
खुशकिस्मत होते है वो माँ बाप
जीन के घर बेटियों जन्म लेती हैं
खास कर वो अपनी माँ के बहोत करीब हो ती है
मेरी बेटी भी मेरी परछाई है
वो मेरी हमराज भी है ओर हमसफ़र भी
वो मेरी ढाल भी है ओर तलवार भी
वो मुझसे लडती भी है ओर मेरे लिए भी लडती है
वो मेरी गुरु भी है ओर मेरा चेला भी
वो मुझसे शीखती भी है ओर मुझे शीखाती भी है
ऐसी है मेरी बेटी
उसको मेरी उम्र लग जाय
उसे जीवन की हर वो खुशी मिले जो वो चाह्ती है
बस वही मेरी तमन्ना है ..
LOVE U बेटा😘💋
HAPPY BIRTHDAY KUNJ 🌹

-


Fetching Kavita Hodar Quotes