ना ज्यादा सलाह ना बहुत मशवरा मानती हूं
मेरा दिल मुझसे बात करता है,
मैं बस दिल की बात मानती हूं।।-
अगर ईश्वर ने आपके लिए कठिन रास्ते और संघर्ष का चुनाव किया हैं तो यकीन मानिए उसी ईश्वर ने आपको आगे बढ़ने की शक्ति भी दी है और काबिल भी बनाया है।।।
-
मेरे शहर से तेरी शहर की दूरी तो है
ना मिल पाने की थोड़ी मजबूरी तो है
चलो दिल में तुम्हे फिर भी संभाल के रखते है
हसरते मिलने की हो तो तुम्हे ख्वाब में बुलाते है।।
इस तरह तुमसे दिल का एक रिश्ता हम निभाते है
क्युकी कुछ एहसास बस दिल से ही जुड़ जाते है
कुछ रिश्तों के नाम हम कहा ढुंढ पाते है।।
कुछ रिश्तों के नाम हम कहा ढूंढ पाते हैं।।-
Dil kamaal karta hai
Ye sawal baar baar karta hai
Wo kehte hai unhe Ishq nahi
Phir kyu wo mujhe dekh kar
Aansuo ki barsaat karta hai....
-
When you care for everyone you love,
Include yourself too.
If you think you will spread smile all around,
Make sure that makes you happy too.
You are not selfish if you think of yourself on priority.
Coz what you give to others, you deserve it too.
-
Love is not always saying..I love you.
Sometime it goes like..
Stay safe!
Take care!
Had ur food?
Waiting for text/call.
-
ना ख्वाब चाहिए ना नींद चाहिए,
तेरे साथ बीत सके बस वो वक्त चाहिए।
खुशी में तुम चाहे मिलो ना मिलो,
नम आंखे हो तो तुम्हारा साथ चाहिए।
बेमकसद सी जिंदगी में अब जो तुम आ गए
तो अब सारी जिंदगी बस तू चाहिए।
कुछ तमन्ना है मेरी जो अधूरी थी कहीं,
तुम मिले तो अब सभी मुकम्मल चाहिए।
ये अदाएं इश्क है, इश्क की हर बात हैं
अब कहां कुछ और चाहत, बस इश्क ही हर बार चाहिए।
-