17 DEC 2018 AT 18:35

लक्ष्य न ओझल होने पाए,कदम मिला के चल।
सफलता तेरी कदम चूमेगी,आज नही तो कल।।
तू आगे आगे बढ़ता जा, बस आगे ही तू चल।
मत मुड़ कर देख पीछे तू,लक्ष्य पकड़ कर चल।।
रख खुद पर तु विस्वास सदा,तब ही कुछ पायेगा
लहरों पर चलता जाएगा,पर्वत से टकराएगा।।
दिक्कत हर मिट जाएगी,बाधा सब कट जाएगी
फिर लक्ष्य तुम्हारा होगा,संसार तुम्हारा होगा।।

- Kavish