Kavious words   (Niharika_pandit11)
396 Followers · 36 Following

read more
Joined 29 July 2020


read more
Joined 29 July 2020
30 MAR AT 12:05

जिस शख्स के लिए मैं सब कुछ भूल सकती हूं
अफसोस वो शख्स कभी मुझे याद तक नहीं रखता है
जिसके लिए जरूरी हैं सब और सबसे पहले
उसके लिए मैं उसका फ्री टाइम हूं

-


28 MAR AT 12:10

अब रिश्ता तो रहेगा
मगर पहले जैसा रिश्ते मैं कुछ नहीं रहेगा
प्यार तुमसे आज भी है और हमेशा रहेगा
मगर अब प्यार जाहिर करना पहले जैसा नहीं रहेगा
मेरा तुमको यूं प्यार मैं छेड़ना मेरे प्यार करने की आदत थी
पर तुमको वो प्रताड़ना लगना वो अब नहीं रहेगा
रिश्ता हमारा जैसे था वैसा तो अब नहीं रहेगा
काश समझाने से बेहतर समझा होता
तो आज भी हमारा रिश्ता शायद पहले जैसा रहता
तुमसे कितना प्यार करती हूं काश तुमने ये समझा होता
तो हमारा रिश्ता पहले से भी ज्यादा मजबूत रहता ।।

-


17 MAR AT 20:43

खुश थी पहले भी
पर तुम्हारे आने से खुशनसीब हुई
तुम आए तो हमारी ये जिंदगी पूरी हुई

-


13 MAR AT 10:54

करते नहीं व्यवहार अच्छा
न करते हैं बहु से बातें
न बताते तीज त्यौहार रीति रिवाज
फिर क्यों बिठाते पूजा मैं घर की
जब करते नहीं घर की लक्ष्मी से प्यार ।।

-


13 JAN AT 17:25

सबने चुना सबको
सिवाए मेरे
मेरे बदले चुना घरबार
और छोड़ा मुझको
मेरे बदले चुना लोगों और रिश्तेदारों को
पर सबमें अकेले छोड़ा मुझको
मुझको सिर्फ और सिर्फ अकेले मैं याद किया
वरना हर दफा तन्हा छोड़ा मुझको ।।

-


2 JAN AT 19:09

दिल तो कबका तुमपे आ गया है
अब दिल से निकाल कर क्या करोगे

मोहब्बत खुद से ज्यादा है तुमसे
अब तुम मोहब्बत न करो
तो क्या ही करोगे ।।

-


31 DEC 2024 AT 18:44

जाने वाले साल को धन्यवाद
आने वाले साल का स्वागत
बस इसी उम्मीद से आप सबको
बहुत सारी शुभकामनाओं सहित
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

-


31 DEC 2024 AT 18:42

है तो बहुत सा असरार जिंदगी मैं मेरी
मगर बयां कर सकूं किसी से
ऐसा कोई मिला ही नहीं ।।

-


26 DEC 2024 AT 21:29

तुझसे चाहत तो न थी ऐसी
पर तूने सुख तो दिया थोड़ा
दुख देने मैं तूने कसर भी न छोड़ी

-


21 DEC 2024 AT 10:25

लोग जानवर भी अपने मतलब से पाल रहे हैं
निकलते ही मतलब उनको घर से निकाल रहे हैं ।।

-


Fetching Kavious words Quotes