Kavious words   (Niharika_pandit11)
399 Followers · 36 Following

read more
Joined 29 July 2020


read more
Joined 29 July 2020
28 JUN AT 21:14

बस तेरा नाम है,
तेरे बिना सब सुनसान है,
हर लम्हा तुझमें ही खो जाती हूं
तू ही मेरा अरमान है।


-


27 JUN AT 19:50

साड़ी की हर सिलवट में एक दास्तान है,
नज़रें ठहर जाएँ, ये उसका गुमान है।
बदन तो बस परछाई है उस हया की,
जो औरत की असल पहचान है

-


27 JUN AT 19:48

आज की तकरीब कुछ ख़ास हो चली है,
हर नजर में बस एक प्यास हो चली है।
हँसी में, बातों में, चाय की चुस्कियों में,
महफ़िल में जैसे मिठास हो चली है।
रिश्तों की गर्मी हर कोने में फैली है,
जैसे कोई दुआ आसमान से उतरी है।

-


27 JUN AT 19:46

चोरी की राह जो एक बार चुन लेता है,
सुकून-ए-ज़िंदगी खुद ही गवां देता है।
गुनाह चाहे छोटा हो या बड़ा,
अंत में इंसान खुद से नज़रें नहीं मिला पाता है।

-


26 JUN AT 23:00

हर ख़ुशी में ढूंढता है उसकी महफ़िल।
वक़्त ने तो बहुत कुछ बदल दिया है,
पर मोहब्बत अब भी वही पहली सी है दिल में।

-


26 JUN AT 22:58

I woke up to my mom calling me from the kitchen.
As I got up, she pulled me back and whispered,
"Don’t go… I heard it too."

-


26 JUN AT 22:55

"वो शाम भी क्या हसीं थी, जब हम भीड़ में अकेले थे,
एक-दूसरे की बाहों में, मगर किस्मत के मेले में फँसे थे...
तेरा हाथ थामे सोचते रहे —
ये आख़िरी रक़्स है या बिछड़ने का पहला बहाना..."

-


26 JUN AT 22:54

ने करवटें बदलने न दी,
आँखें बंद की तो तसवीर और भी साफ़ हो गई...
नींद आई भी तो बस थोड़ी देर के लिए,
वो भी उसकी मुस्कान लेकर चली गई..."

-


20 JUN AT 22:39

तेरी निगाहें झुकी थीं, पर दिल कह रहा था सब कुछ,
इस चुप्पी में भी इश्क़ बेइंतहा बोलता है

-


20 JUN AT 22:37

उस सुकून में जो
किसी की आंखों में छुपा हो,
जिसे पाने की नहीं,
निभाने की तड़प हो.

-


Fetching Kavious words Quotes