जिस शख्स के लिए मैं सब कुछ भूल सकती हूं
अफसोस वो शख्स कभी मुझे याद तक नहीं रखता है
जिसके लिए जरूरी हैं सब और सबसे पहले
उसके लिए मैं उसका फ्री टाइम हूं-
All right reserved📌
WRITER✍️📝
Life can give us lots' of beautiful people,
Bu... read more
अब रिश्ता तो रहेगा
मगर पहले जैसा रिश्ते मैं कुछ नहीं रहेगा
प्यार तुमसे आज भी है और हमेशा रहेगा
मगर अब प्यार जाहिर करना पहले जैसा नहीं रहेगा
मेरा तुमको यूं प्यार मैं छेड़ना मेरे प्यार करने की आदत थी
पर तुमको वो प्रताड़ना लगना वो अब नहीं रहेगा
रिश्ता हमारा जैसे था वैसा तो अब नहीं रहेगा
काश समझाने से बेहतर समझा होता
तो आज भी हमारा रिश्ता शायद पहले जैसा रहता
तुमसे कितना प्यार करती हूं काश तुमने ये समझा होता
तो हमारा रिश्ता पहले से भी ज्यादा मजबूत रहता ।।
-
खुश थी पहले भी
पर तुम्हारे आने से खुशनसीब हुई
तुम आए तो हमारी ये जिंदगी पूरी हुई-
करते नहीं व्यवहार अच्छा
न करते हैं बहु से बातें
न बताते तीज त्यौहार रीति रिवाज
फिर क्यों बिठाते पूजा मैं घर की
जब करते नहीं घर की लक्ष्मी से प्यार ।।-
सबने चुना सबको
सिवाए मेरे
मेरे बदले चुना घरबार
और छोड़ा मुझको
मेरे बदले चुना लोगों और रिश्तेदारों को
पर सबमें अकेले छोड़ा मुझको
मुझको सिर्फ और सिर्फ अकेले मैं याद किया
वरना हर दफा तन्हा छोड़ा मुझको ।।-
दिल तो कबका तुमपे आ गया है
अब दिल से निकाल कर क्या करोगे
मोहब्बत खुद से ज्यादा है तुमसे
अब तुम मोहब्बत न करो
तो क्या ही करोगे ।।-
जाने वाले साल को धन्यवाद
आने वाले साल का स्वागत
बस इसी उम्मीद से आप सबको
बहुत सारी शुभकामनाओं सहित
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं-
है तो बहुत सा असरार जिंदगी मैं मेरी
मगर बयां कर सकूं किसी से
ऐसा कोई मिला ही नहीं ।।-
तुझसे चाहत तो न थी ऐसी
पर तूने सुख तो दिया थोड़ा
दुख देने मैं तूने कसर भी न छोड़ी-
लोग जानवर भी अपने मतलब से पाल रहे हैं
निकलते ही मतलब उनको घर से निकाल रहे हैं ।।-