बस तेरा नाम है,
तेरे बिना सब सुनसान है,
हर लम्हा तुझमें ही खो जाती हूं
तू ही मेरा अरमान है।
-
All right reserved📌
WRITER✍️📝
Life can give us lots' of beautiful people,
Bu... read more
साड़ी की हर सिलवट में एक दास्तान है,
नज़रें ठहर जाएँ, ये उसका गुमान है।
बदन तो बस परछाई है उस हया की,
जो औरत की असल पहचान है-
आज की तकरीब कुछ ख़ास हो चली है,
हर नजर में बस एक प्यास हो चली है।
हँसी में, बातों में, चाय की चुस्कियों में,
महफ़िल में जैसे मिठास हो चली है।
रिश्तों की गर्मी हर कोने में फैली है,
जैसे कोई दुआ आसमान से उतरी है।-
चोरी की राह जो एक बार चुन लेता है,
सुकून-ए-ज़िंदगी खुद ही गवां देता है।
गुनाह चाहे छोटा हो या बड़ा,
अंत में इंसान खुद से नज़रें नहीं मिला पाता है।-
हर ख़ुशी में ढूंढता है उसकी महफ़िल।
वक़्त ने तो बहुत कुछ बदल दिया है,
पर मोहब्बत अब भी वही पहली सी है दिल में।
-
I woke up to my mom calling me from the kitchen.
As I got up, she pulled me back and whispered,
"Don’t go… I heard it too."
-
"वो शाम भी क्या हसीं थी, जब हम भीड़ में अकेले थे,
एक-दूसरे की बाहों में, मगर किस्मत के मेले में फँसे थे...
तेरा हाथ थामे सोचते रहे —
ये आख़िरी रक़्स है या बिछड़ने का पहला बहाना..."
-
ने करवटें बदलने न दी,
आँखें बंद की तो तसवीर और भी साफ़ हो गई...
नींद आई भी तो बस थोड़ी देर के लिए,
वो भी उसकी मुस्कान लेकर चली गई..."-
तेरी निगाहें झुकी थीं, पर दिल कह रहा था सब कुछ,
इस चुप्पी में भी इश्क़ बेइंतहा बोलता है-
उस सुकून में जो
किसी की आंखों में छुपा हो,
जिसे पाने की नहीं,
निभाने की तड़प हो.
-