Kavi Sam   (Sarveshwar mandal(Sam))
81 Followers · 66 Following

YouTube:- kavi sam
Joined 27 January 2018


YouTube:- kavi sam
Joined 27 January 2018
28 JUL AT 21:26

हमारी चुप्पी बचा लेती है आबरू किसी की,
वरना हम जानकार तो सभी के किरदार के है।

-


13 JUL AT 23:06

मेरी बर्बादी में हिस्सेदारी है सबकी,
बस अपनी चालाकी को गलती का नाम दे रहे हैं।

-


23 JUN AT 21:11

कुछ हादसे भी जरूरी है संभलने के लिए,
याद्दाश्त का जाना भी जरूरी है कुछ भूलने के लिए,
आज के दौर से तू मिलता नहीं है सैम समझ आ रहा है,
यकीन कर तुझे मरना पड़ेगा इस दौर से निकलने के लिए।

-


1 JUN AT 21:18

हम अपने थे बक्शे नहीं गए,
तुम तो फिर भी गैर हो।

-


29 APR AT 22:04

सबका ख्याल रखते-रखते खुद का ख्याल रखना भुल गया,
जब खुद का ख्याल आया तो ख्याल करने वाला कोई ना था।

-


22 APR AT 21:30

जो लोग हमें सब्र सिखा रहे थे,
वही बेसब्र होकर लूट गए हमें।

-


13 APR AT 20:53

हर कोई बना बैठा है दुनियां अपनी-अपनी,
हैरत ये है कि हम किसी में शामिल नहीं हैं।

-


11 APR AT 21:21

मेरा आज मेरे अतीत का आईना दिखा गया,
तुझे खुद की सोचना था, सबकी क्यों सोच गया,
ये भंवर में फंसा है, ये तेरी ही गलती है,
बेकद्रों के लिए क्यों तू अपनी खुशियां बेच गया।

-


7 APR AT 21:21

Analyzing small things and improving them can result in a significant impact, but ignorance can be disastrous.

-


6 APR AT 10:05

दशरथ के राम तुम,
राम हमारे प्राण तुम।

ज्ञान का भंडार तुम,
मर्यादा का आधार तुम,
त्याग का नाम तुम,
राम हमारे प्राण तुम।

वचनों का मान तुम,
निष्ठा का आयाम तुम,
सत्य की पहचान तुम,
राम हमारे प्राण तुम।

-


Fetching Kavi Sam Quotes