जिस प्रकार श्वास...
हमारे शरीर को चलाता है..!
उसी प्रकार विश्वास हमारे ...
सम्बंन्धो को चलाता है...!-
सच्चे प्यार में बड़ी ताकत होती है, वो सच्चा प्यार ही था जो यमराज से पति के प्राण तक वापस आ सके।
इसीलिए सभी से प्यार कीजिए नफरत नहीं। नफरत केवल और केवल दर्द देता है खुशिया नहीं,और प्यार दोनों।-
यह कमबख्त जिन्दगी बडी निराली है!
जन्म से मरण तक मोहब्बत वाली है!!-
अपनो पर सितम ढा करके, अब गैरो संग प्यार है!
था जो कभी अदावत में, आज वही सच्चा यार है!!-
देखो तो माँ में भी छवि सीता मैया की,पिता में बसे श्रीराम!
मत भटक मानव इधर-उधर,इन चरणों में बसे चारों धाम!!
-
यहाँ जमाने में खुदा ने किसी को दौलत दी तो किसी को शोहरत!
किसी को ढेरों खुशियाँ दी तो किसी को जिन्दगी भर की जदोजद!!-
माँ शब्द नहीं एक एहसास है!
माँ महासागर की भी प्यास है!!
संकटों में जो बिखरने लगता है,
माँ उसके सम्भलने की आस है!!-
माँ तेरे बिन कौन वो प्यारी-सी लोरियाँ सुनायेगा!
सिर पर हाथ रखकर रातों को कौन सुलायेगा!!
माँ के बिना कभी यह मुमकिन नही हो सकता,
माँ बिन कौन है जो बचपन के संस्कार सिखायेगा!!
मातृ दिवस की शुभकामनाएँ एवं बधाई.....-