होली की आपको सपरिवार हार्दिक शुभकामनायें
दोहा :
राग द्वेष को त्याग कर , सब मिल बैठो संग ।
होली का त्योहार है , खूब लगाओ रंग ।।
कवि देवी चरण कश्यप 'अक्स '-
आप सपरिवार सुखी एवं समृद्धशाली ,
स्वस्थ व निरोग ,
खुशियों से सराबोर रहे ।
नव वर्ष 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं ...-
आप सपरिवार सुखी समृद्धशाली हो , स्वस्थ एवं सदा निरोगी रहे , हँसते रहे मुस्कुराते रहे ,आपका जीवन सदा वैभव वाली बना रहे , ऐसी मैं परम पिता परमात्मा से अनुनय विनय
करता हूँ ।
आपको नववर्ष 2021 हार्दिक शुभकामनाएं ।।-
ज्योति पर्व की असंख्य मंगल कामनायें ,
आपका जीवन सुख समृद्धि से हरा भरा रहे
हमेशा स्वस्थ व निरोगी के मालिक बने रहें ।-
प्रिय बंन्धुवर ,
आपको सपरिवार विजयादशमी एवं दशहरा पुनीत उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं
देवी चरण कश्यप 'अक्स '-
सभी आदरणीय बन्धुओं को विजयादशमी के पुनीत पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं ......
पेश है असत्य पर सत्य की विजय पर दोहा :
बेखौफ़ यहाँ दरिन्दे , करते पापाचार ।
हे प्रभु अपने बाण से , कर दो अब संहार ।।
कवि देवी चरण कश्यप 'अक्स '
कानपुर नगर-
एक सम सामायिक दोहा :-
मीठे कड़ुवे वचन का , सार दिया समझाय
सावधान मीठा करे , कड़ुवा राह दिखाय ।।
कवि देवी चरण कश्यप 'अक्स '
कानपुर नगर-
दोहा :
कुर्सी पाने के लिये , बना लिया गठजोड़
निकली कुर्सी हाथ से , हो गया भंड़ाफोड़ ।।
कवि देवी चरण कश्यप 'अक्स '
कानपुर नगर-
एक मतला और एक शेर:
इन आँखों में अश्कों के मंजर बहुत हैं
संभलना है मुश्किल समन्दर बहुत हैं
कद़म अपना मंजि़ल पे रख दूँ मै लेकिन
मेरी राह में ग़म के पत्थर बहुत हैं-
एक कटु सत्य :
कुछ लोग गुणगान होने के
कारण ऊँचे पद पर आसीन होते हैं
कुछ लोग ऊँचे पदों पर आसीन
होने के कारण
गुणवान होने का दावा का
करते हैं ।
-