जब ज़िंदगी में ही आग लगी हो,
तो ठंडे मौसम की आज़माइश कोई कैसे करे....-
Kaveri Srivastava
(कावेरी❣️)
401 Followers · 9 Following
मैं तो बस अपने मन की बात लिखती हूं....
Joined 14 October 2019
3 OCT 2021 AT 23:51
24 APR 2021 AT 20:44
जाना जब
वक्त के उस पड़ाव पर
जब जीने की कोई
उम्मीद ना हो
तब दिखाना थोड़ी सी हिम्मत
और चले आना.......-
10 APR 2021 AT 12:05
और आज
देखा मैंने
उसकी आंखों में
जहां मेरे जाने का
कोई ग़म नहीं था....-
2 APR 2021 AT 1:06
जोड़े कुछ शब्द
लिखी मैंने कुछ पंक्तियां
एक गीत बनाया मैंने...
तेरे साथ बिताए पलों को सहेजकर
कुछ वक्त दोहराया मैंने..
अचानक आई एक आंधी
उड़ गए वो सारे शब्द...
रह गई तो बस एक धुन....
-
10 JAN 2021 AT 0:35
ग़र...
कभी कुछ देना चाहो
तो साथ गुज़रे
वो पल वापस कर देना...-