Kaustubh Wasnik   (QV)
17 Followers · 5 Following

Mechanical engineer by profession & Photgrapher by passion
Joined 17 March 2018


Mechanical engineer by profession & Photgrapher by passion
Joined 17 March 2018
6 DEC 2021 AT 2:49

किसी के शांत रहने पर उसके मन के तूफान, अस्थिरता और बेचैनी
का अनुमान कोई नही लगा सकता....

-


6 DEC 2021 AT 2:40

आखों में बहुत से सवाल,
सोच में बहुत से विचार,
मन में अस्थिरता ,
वही होता है..... "मौन"

-


6 MAY 2021 AT 7:27

वो साथ नही होगा ,ये रात नही होगी
मेहफोले तो होगी , पर वो दात नही होगी,
करना था बयान हाल-ए-दिल तुमसे,
अब फिर अपने बीच वो बात नही होगी...
किया था जिस उम्मीद से इंतजार बड़ा,
शायद अब वो मुलाकात नहीं होगी....

-


25 APR 2021 AT 15:23

बेशक बहुत खूबसूरत है वो,
हम भी उनके दीवाने कुछ कम नहीं ,
चाहते तो है बेशुमार उनको,
बस डरते है इस बात से ,
शायद उन्हें पसंद हम नही...

-


22 APR 2021 AT 0:15

कुछ रिश्ते ऐसे भी निभाए जाते है,
किसी से एक दिन मिलने के लिए,
महीनो इंतज़ार में बिताए जाते है....

-


14 APR 2021 AT 10:59

तुम्हारे साथ हर लम्हा पूरी ज़िंदगी निभानी है,
हर वो गम हर वो खुशी निभानी है,
तुम साथ हो या न हो आगे,
याद आए जो पल साथ के ,
ऐसी ही कुछ यादें तुम्हारे साथ बनानी है,

-


14 APR 2021 AT 2:30

बात हो जाती अगर उनसे,
क्या बताऊं तुम्हें ,
क्या गज़ब की नींद आती...

-


11 APR 2021 AT 20:23

कभी किसी को अपने प्यार का इजहार मत करना यारो
क्योंकि वफ़ा तो चंद्रमुखी ने की, बेवफा थी पारो

-


10 APR 2021 AT 21:54

किसी की बेवफाई ही होती है वो...
कोई शख्स अचानक यूं खामोश नही होता ,
किसी की बेपरवाही ही होती है वो...
चांदनी रात में अंधेरा कर तकिए पे यूं ही नहीं रोता,
वो खुश तो होगा बहुत...
पर आज साथ नही है बस यही खयालों में..
दिल आज भी नही सोता

-


8 APR 2021 AT 0:40

थक गया हूं जिंदगी
तलाश अब बस की है
अंधेरे में भी ना छोड़े
तलाश उस अक्स की है
जो दे मेरा साथ मेरे मुश्किल वक्त में भी
और जो निभाए मोहब्बत को उस शिद्दत से
तलाश उस शक्स की है

-


Fetching Kaustubh Wasnik Quotes