कास तुम मिले होते ,
की हम , हम न होते ,
जिंदगी का मसला एक ही रह गया ,
की होना तो पूरा चाहते थे,
लेकिन अधूरे के अधूरे रह गए ।।
#अधूरे_अल्फाज-
Kaushik Sarkar
(Kaushik sarkar)
36 Followers · 24 Following
Love to write
Not to right
Not to right
Joined 17 February 2018
18 OCT 2023 AT 23:57
11 APR 2023 AT 22:16
14 OCT 2022 AT 0:37
ए अंधेरे,
तुमसे अब डर नही लगता ,
अब तो तुम्हारे साथ रहने में सुकून मिलता है ।।
अधूरे_अल्फाज-
8 OCT 2022 AT 9:51
कितने राते बिताए हमने अब तुमसे दूर हो के ,
अब गैरों से क्या सिख्वा जब अपने ही पराई हो गए ,
मर तो हम कब के चुके है,
सांसें चल रही है यही गवाह है जिंदा होने का ।।-
12 SEP 2022 AT 18:11
दर्द क्या होता है ???
जब तुम अपनी यादों को याद कर के हस के लिपटा लेते हो,
जब आंसू भी हस्ते हुए निकलती है सबके सामने ।।
अधूरे_अल्फाज-
1 SEP 2022 AT 21:05
जिंदगी को जीना आसान नहीं होता ,
आसान बनाना परता है,
कभी सब्र करके,
और कभी यादों को कब्र कर के ।।
#अधूरा_अल्फाज-
29 AUG 2022 AT 19:47
Life will always teach you that no matter whatever bond or history you have with someone.
Everyone can switch up either by addiction or by time.
#thinkdeep-
27 AUG 2022 AT 18:59
25 AUG 2022 AT 19:31