पतली तेरी कमर,बाहों में आ गई
बिखरे हुए जुल्फों ने, इजाजत दे दी।
तेरी हंसी ने, क़माल कर दिया
तेरे प्यार का, इज़हार कर दिया।-
Kaushik Dave
386 Followers · 589 Following
Joined 15 March 2019
5 HOURS AGO
11 HOURS AGO
एहसास है कि तुम भी मुझे पसंद करते हो
लेकिन फिर लगता है कि तूं ना कह जायेगा।-
21 HOURS AGO
सजना संवरना हमारा काम
लोग कहते हैं नमकीन नाम।
कहो हमारा नाम क्या है बोलो
मधुमति या मधुरिमा!-
YESTERDAY AT 18:02
प्यार, मोहब्बत और इश्क
देनी होगी एडवोकेट की फिस
हिचकिचाहट तो होगी ही।
-
YESTERDAY AT 14:28
आँखें ये नम, मुलाकात होती रहेगी
दूर ना होंगे हम,फिर से मिलेंगे, तेरी कसम।
-
YESTERDAY AT 12:52
पंछी भी चुप हैं, गीत अधूरा है,
तू जो नहीं है तो, सागर अधूरा है।
बैठे हैं हम,सागर किनारे,
पढ़ रही हो तुम, दिल ये हमारे।
जीवन भी सूना, तेरे बिना अधूरा
तू जो नहीं है तो, सागर अधूरा है।-
YESTERDAY AT 11:57
अरे ऐसा मत करना
भारी बोझ घसीटकर न ले जाना।
एक चीमटी भर लो हाथों पर
बोल देना, चींटी घूमतीं थी।😀😃-
YESTERDAY AT 10:11
पलटकर देखा
हाथों में था गुलाब का फूल
फिर मेरे हाथों में गुलाब
और उसकी बाहों में मैं-