अभी बस घर के हालात अच्छे नहीं हैं
समझ रहे हैं हम भी, अब बच्चे नहीं हैं
ये जो तुम अपना समझ कर जिसे राज दे देते हो
मेरी जान वो इतने भी वादो के सच्चे नहीं हैं
- कौशू-
Kaushal Sãiñ
(kauShu5)
84 Followers · 5 Following
_
° 20//05.06🍷
-----
🙏 खुदा नेक की नेकी रखे
बद की बदी माफ़ करें
° 20//05.06🍷
-----
🙏 खुदा नेक की नेकी रखे
बद की बदी माफ़ करें
Joined 10 July 2017
21 JUN 2024 AT 21:59
9 MAY 2022 AT 14:15
नहीं देखें मैंने ख्वाब कोई बंद आंखों में, तुम्हारे
हकीकत में जीने हैं सब लम्हें संग तुम्हारे
- कौशू
-
28 JAN 2022 AT 17:03
तो क्या जो तू मिला नहीं, तुझे बदनाम भी नही करूँगा
जिंदगी थी तेरे नाम मेरी, अब जाम तक नहीं करूंगा
- कौशू-
25 APR 2021 AT 10:20
आ तू फिर के दिल-ए-गुलजार सूना है
तेरे सिवा ना इसने किसी का ख्याल बुना है
रग़बत मेरी जमाने में घटती जा रही
रोज नाम तेरा कलाई पर लिखा मिटोया है
- कौशू-
13 MAR 2021 AT 14:22
किस - किस से बदला लेते हम, खाए धोखों का
जिस ओर नजर गई सब के सब अपने थे
- कौशू-
25 FEB 2021 AT 17:36
Sooraj ki taap or satya ki baat
Dono se log aankhein meech lete hai
- kauShu-
24 FEB 2021 AT 11:57
काम बने, मेरा नाम बने
मैं निकलूं जब घर से मां दुआओं में रहती है
और बलाओ का फिर बनता है, दूर हो गुजरे
ज्यों हल्का रंग उड़ा तो नजर उतार देती है
- कौशू
-
23 FEB 2021 AT 10:44
Usey dekhe bina chehra mera khilta nahi
Jaankar bhi baat ye, wo milta nahi
- kauShu-