𝓚𝓪𝓾𝓼𝓱𝓪𝓵 𝓹𝓪𝓷𝓭𝓲𝓽   (𝓚𝓪𝓾𝓼𝓱𝓪𝓵 𝓹𝓪𝓷𝓭𝓲𝓽)
313 Followers · 498 Following

I just build up my empire
Joined 13 January 2019


I just build up my empire
Joined 13 January 2019

नफ़रत उनको भी और हमको भी है दिल से ।
फ़र्क़ सिर्फ़ इतना है उनको सिर्फ़ हम से और हम है दिल से ।

-



जहाँ तेरे कदम पड़े वो जहाँ तेरा था ।
जिस जगह तेरे कदम रुके वो दिल मेरा था ।
बड़ी मुस्किल से समझाया था इस दिल को ।
दिल भी बोला ये दिल भी अब तेरा कोन सा है ।

-



ज़िंदगी में कुछ क़र्ज़ एसे भी है जिन्हें हम ।
चुकाना भी चाहे तो ज़िंदगी में चुका भी नहीं सकते ।

-



अपनी वफ़ाओ में मैंने सिर्फ़ तुम को ही चाह ।
जब तुम ही बेवफ़ा निकले तो अब किस बात का डर ।

-



Zindagi ek bahut bada rasta hai
Jisme na hi hum ruk sakte hai or na hi piche mud k dekh sakte hai

-



कुछ तो मजबूरी मेरी भी रही होगी
वरना ज़िंदगी से जुदा होना किसको था

-



7 जन्मो की अधूरी कहानी

-



वफ़ा ए मोहबत में इतना ज़ख़्म तो लाज़मी था

-



वफ़ा में वफ़ा का सोदा करना ही गुन्हा है
मोहबत रूह से की हो तो किया गुन्हा है

-



वहम था हमे की हम उसके है वहम था हमे की हम उसके है
वो ना जाने की वो किस किस के है

-


Fetching 𝓚𝓪𝓾𝓼𝓱𝓪𝓵 𝓹𝓪𝓷𝓭𝓲𝓽 Quotes