Kaushal Kumar   (Kaushal sharma)
13 Followers · 9 Following

Joined 19 May 2020


Joined 19 May 2020
2 JUL 2024 AT 22:39

देख लेना रो दोगे एक दिन ये सोचकर।
की था कोई जिद्दी सा चाहने वाला
पता नही कहा चला गया अपनी जिद्द छोड़कर।।💝

-


28 JUN 2024 AT 2:19

इल्म इतना कि एक उम्र गुजरनी है उसके बिना,
जुल्म इतना कि एक पल ना गुजरे उसके बिना..!😔

-


28 JUN 2024 AT 2:08

बात ये है कि एक उम्र है गुजारनी है उसके बिना
और इल्म ये है कि हमसे एक लम्हा ना गुजारा जा रहा है।😔

-


30 AUG 2023 AT 9:16

अर्ज किया है

कम से कम दीदार तो होना चाहिए
काले बादल से रोशनी निकलनी चाहिए।
शायरी लिखना मकसद नहीं हैं मेरा
पर कम से कम इस दिल को सुकून तो मिलना चाहिए।।

-


3 AUG 2023 AT 1:21

बात ये है कि लोग बदल गए हैं।
जुल्म ये है कि वो मानते भी नहीं हैं।।

-


15 MAR 2023 AT 1:16

पता नही कुछ इस तरह मैं चलता गया ।
वो दूर होता गया , मैं खामोश होता गया...।।

-


12 JAN 2023 AT 20:44

तुम पर लिखना शुरू कहा से करूं,
अदा से करूं या हया से करूं।
तुम इतनी खुबसूरत हो,
पता नही तारीफ दवा से करूं
या फिर दुआ से करूं।।

-


19 OCT 2022 AT 21:16

चांदी सोना एक तरफ, तेरा होना एक तरफ ।
तेरी आंखें एक तरफ , जादू टोना एक तरफ 🙂❣️

-


25 SEP 2022 AT 20:09

मैंने जिस दिन आखरी बार देखा था उसको ।
उस दिन वो सबसे प्यारी लग रही थी...❣️

-


30 AUG 2022 AT 22:36

चलो आज एक याद और बनाते हैं,
तुम हमें और हम तुम्हें सताते हैं।
कोई ख्वाइश ना रहे सीने में बाकी ,
तू फिर तोड़ मेरा यकीन , फिर से आज तुमको मनाते हैं❤️

-


Fetching Kaushal Kumar Quotes