Kaush   (✏Kaush 🇮🇳 🤝)
52 Followers · 14 Following

read more
Joined 23 May 2018


read more
Joined 23 May 2018
13 MAY AT 10:58

आया था दौर फिर से किताबे खोलने का
सब छोडकर काम बस पढाई मे लगने का
इतना आसान भी नही होता वापस आना
जो छोड दिया आलम उससे फिर जुडने का

-


9 NOV 2022 AT 14:24

क्यों सोचो कि वह मेरी क्या है
वह मेरी है यह जरूरी है मेरे लिए
हमेशा हर कोई साथ न रहे पाये
पर अब वह बहुत कुछ है मेरे लिए

-


15 OCT 2022 AT 15:48

तुम अक्सर यूं ना मिलना कि हम नजदीक ना हो जाएं
और मैं हमेशा मिलना चाहूंगा कि हम नजदीक हो जाएं

-


15 OCT 2022 AT 15:44

आज भी वही हल्की बारिश जो तेरे साथ थी
मौसम ऐसा ही था बस तू मेरे पास थी
आज भी साथ की सीट पर तरासता हूं तुझे
तेरे संग बीते हर पल बहुत याद आता है मुझे

-


15 OCT 2022 AT 15:42

कहीं संभाल के रख लेना यह पंक्तियां मेरी
जो मैंने तुझसे पहले मुलाकात में लिखी है
शायद काम आ जाए तेरे एक दिन यह
तुझे याद करके भी किसी ने आहे भरी है

-


15 OCT 2022 AT 15:39

वह भी महज एक इत्तेफाक था
बारिश का मौसम तेरा साथ था
उस दिन मैं तेरे बहुत खास था
पहली मुलाकात हाथ में हाथ था

-


9 AUG 2022 AT 7:54

कहने को बहुत है पर बहन भाई का रिश्ता खास होता है
दूर बेशक रहते हैं पर दिल से एक दूसरे का साथ होता है
अब तो मिलने के लिए आपस में बहाने तलाशने होते है
याद कितनी भी आये, अपने आंसू संभालने पडते है

-


8 AUG 2022 AT 9:38

कहते हैं अक्सर लोग बदल जाते हैं
आकर पास हमारे दूर चले जाते हैं
रात दिन बस वो हमें तड़पाते हैं
फिर याद हमें बहुत याद आते हैं

-


23 JUL 2020 AT 8:04

तीज में जो तूने मेहँदी रचाई है
फिर मुझे याद उस दिन की आयी है
वो सावन तेरी पहेली तीज थी
पास होके भी तू मुझसे दूर थी

-


10 DEC 2021 AT 9:58

हम हाल ए दिल आपको बता नहीं सकते
टूटे हुए अरमानों का दर्द जता नहीं सकते
बेशक हम आपके पास अब आ नहीं सकते
पर दूर भी अब तुझ से हम जा नहीं सकते

-


Fetching Kaush Quotes