मेरी जिंदगी में कुछ ऐसे भी लोग है
जिनको तकलीफ का त भी नहीं होता
पर उनके ड्रामें हाए तौबा।-
बेशक अपना ख्याल रखा करो तुम,
इस आम इंसान के खास हो तुम।
अब हर घड़ी परेशान क्या करना
मेरे दिल के एकदम पास हो तुम।-
रज रज के रुला रहे हो मुझे
इतना सता रहे हो मुझे
ना छोर जाते हो
ना अपना बना रहे हो मुझे
क्यू इतना सता रहे हो मुझे
रज रज के रुला रहे हो मुझे।-
Sabr kr
Apna kisaa nhi
Puri kahani h
Tu Mera h
Ye khuda ki
Mehrbani h-
बढ़ते फासलों को दूर करना है
खुद को इतना मजबूर करना है
मिलो की दूरी सह भी लेगे
पर दिलो की दूरी को दूर करना है।
दिल में कभी कभी आ जाया करेंगे
पर तुम्हे नहीं मंजिल से दूर करना है
साथ देने ताउम्र पास ना हो कर भी
अब हर गम को तुमसे दूर करना है।
-
मां तुम हमेशा पास रहा करो
दुनिया बड़ा सताती है
अपना बना के
दर्द दे जाती है।-
आज के दिन सोचे कुछ खास करते है
चलो तुम्हारे लिए एक नज़्म लिखते है।
खास है वो दिन जिस दिन
खुदा ने भेजा कुछ अजीज
अपने अंदाज से जिसने जीता सब का दिल
तेरी बातों ने सबको मोह लिया
हमारी जिंदगी में आने का शुक्रिया,
आज के दिन सोचे कुछ खास करते है
चलो तुम्हारे लिए एक नज़्म लिखते है।
हमारी नादिर दोस्ती ऐसे ही चलती रहे,
इस सफर के हर मोड पर तुम झूमता मिले
तुमसे लड़ना अब हमको भाता है
क्योंकि तुमसे जिंदगी भर का नाता है
दुआ करते है किस्मत तेरा साथ दे
हमेशा तू बुलंदियो को छूए,
आज के दिन सोचे कुछ खास करते है
चलो तुम्हारे लिए एक नज़्म लिखते है।-
खुदगर्ज़ी का आलम तो देखो
मेरी ख्वाइश बस इतनी सी हैं,
की निकलें मेरी अर्थि और
आंखो से दरिया बरसे।-२
उस दरिया में डूबे सारा जहां
बस हम तैर के निकले।-
तुम तो बड़े आलसी हो।
प्यार भी करे
और निभाए भी हम
रूठा भी करे
और मनाए भी हम।
शायरी भी सुनाए
और मुस्कुराए भी हम।
फिक्र भी करे
और आंसू भी बहाए हम।
प्यार से खुद ही पुकारे
और मुड़ जाए भी हम
पास रहने की बात भी करे
और दुर जाए भी हम
सच तुम तो बड़े आलसी हो।-