Kasvi Bhardwaj   (Kasvi bhardwaj (kSv))
231 Followers · 166 Following

You make me laugh even when I don't want to smile ❤️❤️🤞
Joined 23 February 2019


You make me laugh even when I don't want to smile ❤️❤️🤞
Joined 23 February 2019
15 FEB 2022 AT 20:46

मै प्यार की भूखी हूं..
दुलार की प्यासी हूं..
तड़प रही हूं इस अंतिम दौर में..
मै तो बस प्रेम सत्कार की दासी हूं।Ksv♡

-


7 FEB 2022 AT 21:42

उसमें एक अलग ही महक है...
लाखों गुलाब भी उसके सामने फिके पड़ गए आज!! kSv♡

-


7 FEB 2022 AT 19:13

हज़ारों बगीचों सी महक लिए हो..
यूं कहूं कि बस गुलाब सी शख्शियत हो...
कांधे पर जब तुम्हारे झुका सर हो...
महकती सी वादियों से कम नहीं हो..!! kSv♡

-


31 JAN 2022 AT 16:36

सतरंगी मेरी दुनिया एक तेरी आंखो में,
तस्वीरें तेरी सब मेरी बाहों में,
बेगाना चाहे ये जग रहे मुझसे.....
बस सुकून भरा तेरा हाथ हो मेरे हाथों में!!!kSv♡

-


29 JAN 2022 AT 22:12

बेरूख़ी की साज़िश जो की संग में,
आज नाराज़गी बहुत थी मन में,
अदा देख कर उसके मनाने की,
हिम्मत भी ना हुई दोबारा रूठ जाने की जहन में! kSv♡

-


28 JAN 2022 AT 20:40

आगोश में समा जाना है तुम्हारी...
सांसों की ग़ज़ल को सुन आना है तुम्हारी...
गले लग कर धड़कनों तक जाना है तुम्हारी...
बेइंतेहा प्यार में बस बन जाना है तुम्हारी.! kSv♡

-


1 JAN 2022 AT 20:13


हाथो में हाथ,उसकी अदब से कही हुई बात...
माथे पर प्यार, और कंधे पर सुकून की सांस!!ksv♡

-


27 DEC 2021 AT 19:08

हसीन पल होता है,
जब वो मेरी आंखो में देख कर कहता है.
तुम सा खुबसूरत कोई नहीं!!! kSv♡

-


25 DEC 2021 AT 18:39

वो दौर, वो सफ़र और वो बातें...
उस दौर में बसी वो ख़ूबसूरत मुलाक़ाते...
इक सफ़र और उस सफ़र की वो ख़ामोश यादें...
आज भी बिखरी हैं वहीं,अपनी वो बातें.!!
kSv♡

-


13 DEC 2021 AT 17:02

उन सुकून भरी आंखों में निष्कलंक खुशियां नज़र आती है..
निष्कपट सी ईर्ष्या से दूर प्यार भरी छवि नज़र आती है....!!ksv♡

-


Fetching Kasvi Bhardwaj Quotes