समय उसे भी धैर्य रखना सीखा रहा है, जो कभी सब कुछ आसानी से प्राप्त कर लेता था ।।
-
अगर नशे कि बात करे तो खामोशी बेहतरीन नशा है और हा आज कल मे नशे मे रेहता हु ।।
-
ना इस बात का गम है कि हम बिच मझधार फसे,
नाहीं इस बात का कि लोग ने साथ छोडा,
ना उस बात का कि लोगो ने तमेशा बनाया,
बस उसी बात का गम रहा कि वे कभी कश्ती चलाना हमसे सीखे थे ।।-
वाह रे समय तेरा केसा खेल,
तेरा ग्रहण सुर्य और चंद्र तक को नहि छोड़ा,
हम एंसान किस गीनती मे ।।-
तुटना, बिखरना,लडना,गिरना और संभलना उसि के प्रारब्ध मे आता है,जो प्रारब्ध से भि दो हाथ करने कि हिम्मत और ताकत रखते है ।।
-
सभी निर्णय व्यक्ति के अपने नहि होते कुछ निर्णय समय,परामिस्थिती ओर भाग्य के भि होते है।।
-
कल तेरी रफ्तार कि मीसाले थी।।
आज तेरी खामोशी के चर्चे है,
ऐ जिंदगी तेरा तो ठाठ हि अलग, है ।।-
Once you move out of rat 🐀 race🏁 , you don't care any more who is going to top or going at bottom,
You just focus on your progress ✨️-
कोन कहता है, भगवान नजर नहि आता, इक बार असाधारण संकट आ जाये तो उसके बिना कुछ नजर नहि आता ।।
-
Simplicity, Kindness and good heart are diamonds of humanity however it doest not mean that lion would look at the grass
-